ट्रेन से तो आप सभी ने यात्रा की ही होगी। भारतीय रेलवे हर लोगों को ध्यान में रखकर कोच का निर्माण करता है। जैसे कि जो लोग गरीब या मध्यमवर्गीय वर्ग से ताल्लुक रखते हैं उनके लिए स्लीपर और एसी थ्री टायर कोच बनाई गई है। वहीं जो लोग अमीर हैं उनके लिए एसी 1 और 2 टायर कोच बनाया गया है।
आप अपने अनुसार जिस भी कोच में चाहे सफर कर सकते हैं। अगर आप ट्रेन में अक्सर सफर करते हैं तो आपने SL, 1A, 2A, 3A, 2S और CC केटेगरी का कोच अवश्य देखा होगा। वहीं कुछ लोगों ने इसका नाम अवश्य सुना होगा। लेकिन अब मैं आपसे एक सवाल पूछता हूं कि क्या आपने ट्रेन के M1 और 3M के बारे में कभी सुना है? अगर नहीं तो चलिए अब मैं आपको इसके बारे में बताता हूं।
मुझे अच्छी तरह मालूम है कि कुछ लोगों ने इस कोच का नाम अवश्य सुना होगा, लेकिन उनमे से कुछ लोगों को M1 और 3M कोच के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होगी। अगर आप भी उनमे से एक है तो यह लेख आप के लिए है, क्योंकि इसके बारे में आगे बताया गया है।
एम कोच क्या होता है?
आपको बता दें कि साल 2021 में रेलवे की तरफ से AC टायर 3 यानी कि 3A केटेगरी के कोच की सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए इसमें एक कोच जोड़ा गया, जिसका नाम रेलवे की तरफ से M रखा गयाथा। वर्तमान में यह सुविधा सभी ट्रेनों में मौजूद नहीं है, लेकिन कुछ ट्रेनों में यह सुविधा शुरू कर दी गई है। आइए आपको बताते हैं कि M कोच में क्या-क्या सुविधा मिलती है।
AC 3 इकोनॉमी में मिलने वाली सुविधाएं
पुरानी एसी 3 इकोनॉमी कोच की तुलना में नई है, क्योंकि कई आधुनिक सुविधाएं दी गई है। इसके अलावा डिजाइन में भी बदलाव किया गया है। पहले के कोच के मुकाबले AC 3 इकोनॉमी कोच को और भी अत्याधुनिक तरीके से डिजाइन किया गया है। रेलवे ने एसी-3 कोच इकोनॉमी में सभी यात्रियों के लिए अलग-अलग एसी डक बनाया गया है। इन सबके अलावा इकोनॉमी कोच में सभी यात्रियों के लिए एक बोतल स्टैंड, रीडिंग लाइट और चार्जिंग की सुविधा दी गई है।
एसी 3 टायर और AC 3 इकोनॉमी में फर्क क्या है?
AC 3 इकोनॉमी और एसी 3 टायर में ज्यादा फर्क नहीं है, क्योंकि ये दोनों एक ही है, लेकिन इकोनॉमी वाले कोच में कुछ अतिरिक्त सुविधा मुहैया करवाई गई है। यहां पर आपको एक चीज जानना आवश्यक है कि रेलवे ने उस ट्रेन में AC 3 इकोनॉमी नहीं दी है जिसमे एसी 3 टायर मौजूद है। आसान शब्दों में कहें तो रेलवे ने नए डब्बों में AC 3 इकोनॉमी कोच देना शुरू किया है।
इन दोनों कोच में कितनी होती है सीट?
जिस ट्रेन में एसी 3 टायर कोच मौजूद है उसमे कुल 72 सीटें दी गई है। इसके अलावा AC 3 इकोनॉमी में 11 सीट बढ़ा दिया गया है, इस तरह उसमे कुल 83 सीट कर दी गई है। भले ही इन दोनों कोच में थोड़े-बहुत फर्क है, लेकिन बुकिंग करने की प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं किया गया है। आप पहले जिस तरह बुकिंग करते थे, बिल्कुल उसी तरह अब भी बुकिंग कर सकते हैं।
0 Comments