Breaking News

केजरीवाल पर फेंका पानी तो आप बोलीः जिंदा जलाने की कोशिश-मच गया कोहराम.

When water was thrown on Kejriwal, AAP said: An attempt was made to burn him alive - there was chaos
When water was thrown on Kejriwal, AAP said: An attempt was made to burn him alive - there was chaos

आम आदमी पार्टी और भाजपा में एक नई जंग छिड़ गई है। अरविंद केजरीवाल पर मालवीय नगर में पदयात्रा के दौरान एक युवक ने पानी फेंक दिया। आम आदमी पार्टी ने इसे अरविंद केजरीवाल पर हमला करार दिया है। जबकि भाजपा ने इसे अरविंद केजरीवाल की पुरानी नौटंकी करार दिया है। भाजपा ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल की यह पुरानी चाल अब कामयाब नहीं होगी।

पानी फेंकने की घटना के बाद आम आदमी पार्टी नेता और मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि यह भाजपा द्वारा कराया गया हमला है। उन्होंने एक फोटो शेयर करते हुए एक्स पर लिखा कि यह व्यक्ति भाजपा से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि इस तरह की कोशि्शों से आम आदमी पार्टी नहीं रुकेगी।

वहीं, दिल्ली भाजपा के मीडिया इंचार्ज ने इसे अरविंद केजरीवाल की पुरानी नौटंकी करार दिया है। उन्होंने कहा कि उनके अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा कहते रहे हैं कि अब अरविंद केजरीवाल इसी तरह की राजनीति पर उतरेंगे। वे पहले भी अपने ऊपर झूठे हमले कराकर जनता की सहानुभूति हासिल करते आए हैं। आज भी उन्होंने अपना वही पुराना दांव चला है। पार्टी ने दिल्ली पुलिस से घटना की तह तक जाकर असली अपराधियों का पता लगाने की मांग की है।

0 Comments

Advertisement

Type and hit Enter to search

Close