Breaking News

अभी अभीः मुंबई में ऐसे हाल में पकडी गई एजाज खान की बीवी, पुलिस ने किया गिरफ्तार.

Just now: Ajaz Khan's wife caught in such a condition in Mumbai, police arrested her
Just now: Ajaz Khan's wife caught in such a condition in Mumbai, police arrested her

मुंबई ड्रग्स केस में एजाज खान की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. 8 अक्टूबर को ही एजाज खान के दफ्तर पर कस्टम विभाग ने छापा मारा था तो अब एजाज खान की पत्नी को भी अरेस्ट किया गया है. एक्टर की पत्नी का नाम फॉलन गुलीवाला है और उन्हें जोगेश्वरी स्थित घर से रेड के बाद कस्टम पुलिस ने गिरफ्तार किया है. चलिए बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है.

ये मामला भी एजाज खान के स्टाफ मेंबर सूरज गौड़ से जुड़ा है. अक्टूबर में कस्टम विभाग ने वीरा देसाई रोड पर स्थित एक्टर के ऑफिस में छापा मारा था. ‘मिड डे’ की रिपोर्ट के मुताबिक, तब पुलिस को 35 लाख रुपये की कीमत वाला 10 ग्राम MDMA बरामद हुआ था.

एजाज खान की पत्नी फॉलन गिरफ्तार अब रिपोर्ट्स का कहना है कि इसी केस में पुलिस को जानकारी मिली थी कि ड्रग्स केस में फॉलन गुलीवाला भी इन्वॉल्व थीं. ऐसे में कस्टम विभाग ने मिली जानकारी को फॉलो किया और एक्टर को जोगेश्वरी स्थित फ्लेट पर गुरुवार को छापेमारी की. यहां से पुलिस को 130 ग्राम मारिजुआना और अन्य नशीली चीजें मिली है.

पुलिस ने गिरफ्तारी पर क्या कहा एजाज खान की पत्नी फॉलन गुलीवाला की गिरफ्तारी पर पुलिस का कहना है कि उन्होंने दफ्तर और अब घर पर मिली ड्रग्स के सिलसिले में पूछताछ के लिए ही उन्हें अरेस्ट किया है. अभी एजाज खान तो पूछताछ के लिए मौजूद ही नहीं है.

बेल पर हैं एजाज खान एजाज खान खुद ड्रग्स केस में कई बार फंस चुके हैं. साल 2021 में भी उन्हें मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था. फिर साल 2023 में उन्हें जमानत मिली थी.

0 Comments

Advertisement

Type and hit Enter to search

Close