Breaking News

बेशर्मी की हदें पार! अहमदाबाद में मेट्रो ट्रेन में लोगों के बीच ही शख्स करने लगा हस्तमैथुन.

Shamelessness crossed all limits! A man started masturbating in front of people in a metro train in Ahmedabad
Shamelessness crossed all limits! A man started masturbating in front of people in a metro train in Ahmedabad

अहमदाबाद, गुजरात: कई बार कुछ घटिया लोग ऐसी हरकत कर देते है. जिसका असर समाज पर भी होता है. ऐसे ही एक शख्स ने गुजरात के अहमदाबाद की मेट्रो ट्रेन में ऐसी हरकत की, की वो सीधे हवालात पहुंच गया. इस शख्स ने यात्रियों से भरी मेट्रो में ऐसी हरकत की, की सभी शर्मिंदा हो गए. इस यात्री की हरकत के कारण कई महिलाएं और युवतियां भी डर गई. ये युवक को खुलेआम हस्तमैथुन कर रहा था. वस्त्रापूर पुलिस ने इस युवक को हिरासत में लिया है.

गुजरात समाचार की जानकारी के मुताबिक़ बुधवार सुबह कालुपूर स्टेशन से निकली थलतेज की दिशा की ओर जानेवाली मेट्रो ट्रेन में कई महिलाएं और युवतियां बैठी हुई थी. यहां पर महिलाओं के सामने टी शर्ट पहने हुए एक युवक अश्लील हरकत कर रहा था. इस युवक को दुसरे यात्रियों ने समझाने का प्रयास किया, बावजूद इसके वो अपनी हरकतों से बाज नहीं आया. ये भी पढ़े:VIDEO: अस्पताल में महिलाओं के सामने ही युवक करने लगा हस्तमैथुन, हंगामा होने पर भाग निकला; उत्तराखंड के कोटद्वार की घटना

मेट्रो ट्रेन में युवक ने किया हस्तमैथुन

इसके बाद मेट्रो में बैठे एक यात्री ने इसका पूरा वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और थलतेज मेट्रो स्टेशन पर पहुंचकर एसआरपी के सिक्योरिटी कर्मचारियों को इसकी जानकारी दी. इसके बाद दूरदर्शन केंद्र स्टेशन पर आरोपी को पकड़ा गया और उसे वस्त्रापूर पुलिस के हवाले किया गया.

इस घटना की पुष्टि डीसीपी झोन 1 के हिमांशु वर्मा ने की है. उन्होंने बताया की घटना बुधवार सुबह की और मेट्रो अधिकारियों ने आरोपी को गुरुवार को हमारे हवाले किया है. उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया और आगे की जांच जारी है. पुलिस के मुताबिक़ आरोपी क्लीनर का काम करता है और शायद वो मानसिक रोगी हो.

0 Comments

Advertisement

Type and hit Enter to search

Close