दुनिया में रहस्यमयी चीजों की कोई कमी नहीं है, जिसके बारे में लोग जानने के लिए हमेशा इच्छुक रहते हैं। कभी-कभी तो आपको उन रहस्यमयी बातों को सुनकर यकीन भी नहीं कर पा रहे होंगे। इस वजह से आपके मन में उसे लेकर कई तरह के सवाल उत्पन्न हो रहे होंगे।
आज हम एक ऐसे ही रहस्यमयी स्थान के बारे में बात करने जा रहे हैं जो भारत में स्थित है। हम जिस स्थान की चर्चा करने जा रहे हैं वहां पर कुछ ही क्षणों में पानी गायब हो जाता है, इसके अलावा कुछ समय बाद वह वापस भी आ जाता है। यह सुनकर आपको हैरानी भी हो रही होगी, लेकिन यह सत्य है तो चलिए अब मैं आपको उसके बारे में बताता हूं।
इस स्थान पर गायब हो जाता है पानी
समुंद्र और बीच किस को पसंद नहीं होता है। हर कोई गर्मियों के मौसम में बीच पर जाना पसंद करता है। आपने अपनी जिंदगी में अलग-अलग तरह के बीच देखे होंगे। कोई बहुत बड़ा होता होगा, तो कोई छोटा। इसके अलावा कुछ बहुत सुंदर होते होंगे। लेकिन क्या आपने कभी ऐसा बीच देखा है जहां उस बीच का पानी थोड़ी देर के लिए गायब हो जाते हो और फिर वापस आ जाता हो। अगर नहीं तो आज हम आपको एक ऐसे ही एक बीच के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसका पानी अचानक से गायब हो जाता है और फिर थोड़ी देर में वापस आ जाता है।
उड़ीसा के चांदीपुर जिले में स्थित है यह बीच
आपको बता दें कि हम जिस बीच की बात कर रहे हैं वह ओडिशा के चांदीपुर में स्थित है। उड़ीसा का चांदीपुर बीच अन्य बीजों से काफी अलग है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इस बीच में पानी थोड़ी देर के लिए गायब हो जाता है और फिर अपने आप वापस आ जाता है। उड़ीसा राज्य में स्थित यह बीच वहां के एक छोटे से गांव बालासोर में स्थित है जो काफी रहस्यों से भरा हुआ है। इस बीच से पानी अचानक अपने आप गायब हो जाता है और फिर कुछ देर बाद वापस दिखने लगता है। बीच से पानी का गायब होना और फिर वापस आना। यह नजारा देखने में काफी अद्भुत लगता है।
भुवनेश्वर से मात्र कुछ किलोमीटर दूरी पर स्थित है यह बीच
आपको बता दें कि चांदीपुर एक एकांत समुद्र तट है। यह बीच उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर से मात्र कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। बालेश्वर या बालासोर स्टेशन से यह बीच तकरीबन 30 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है। बालासोर की बात करें तो यह उड़ीसा का एक बहुत ही छोटा कस्बा है तथा वहीं पर चांदीपुर बीच मौजूद है।
हाइड एंड सीक बीच के नाम से भी जाना जाता है
जैसा कि हमने बताया है कि इस बीच से पानी गायब हो जाता है फिर कुछ समय बाद वापस आ जाता है। इसी वजह से उसे Hide And Seek Beach यानी लुका छिपी बीच के नाम से जाना जाता है। यह बीच प्राचीन पानी, कैसुरीना पेड़ तथा रसीला तटीय वनस्पति से चारों तरफ घिरा हुआ है। इसके बारे में लोगों का कहना है कि वहां पर प्रतिदिन दो बार पानी गायब हो जाता है।
दुनिया भर में प्रसिद्ध है यह बीच
इस रहस्यमयी घटना की वजह से यह बीच दुनियाभर में लोकप्रिय है। वैसे यह घटना कोई निश्चित समय के लिए नहीं घटती है, क्योंकि इसका कोई फिक्स टाइम नहीं है। लेकिन प्रत्येक दिन दो बार ऐसा जरुर देखने को मिलता है, इसी वजह से पूरी दुनिया में वह बीच बहुत ज्यादा फेमस हो चुका है।
0 Comments