Breaking News

मरने के बाद जो काम होता है, इन बेटों ने मां के जीते जी करवा दिया, अब लोग कर रहे तारीफ.

rajasthan-sons-put-statue-of-there-alive-mother

बच्चों के लिए उनकी मां ही सबकुछ होती है। वह उनकी इच्छा की पूर्ति के लिए कुछ भी कर सकते हैं। ऐसे में राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर क्षेत्र के खुड़ी गांव में दो बेटों ने अपनी मां की एक ऐसी इच्छा को पूरा किया जिसे अक्सर मां के मरने के बाद किया जाता है। इन बेटों ने मां की खुशी के लिए उनकी यह इच्छा जीते जी ही पूरी कर दी।

rajasthan-sons-put-statue-of-there-alive-mother

दरअसल जब भी किसी के माता पिता का देहांत होता है तो उनके बेटे घर में उनकी तस्वीर या सामाधि स्थल पर उनकी प्रतिमा स्थापित कर देते हैं। यह कार्य अधिकतर व्यक्ति के मरने के बाद ही किया जाता है। लेकिन सीकर जिले के दो बेटों ने मां के जिंदा होते हुए उनकी मूर्ति बनवा के लगा दी। दिलचस्प बात ये है कि उन्होंने ये पूर्ति मां के कहने पर ही लगाई है। तो आखिर मां ने अपने जिंदा रहते हुए बेटों को अपनी मूर्ति लगवाने के लिए क्यों कहा? आइए जानते हैं।

rajasthan-sons-put-statue-of-there-alive-mother

सतपाल और महेंद्र दो भाई हैं जो कि सीकर के फतेहपुर क्षेत्र के खुड़ी गांव में रहते हैं। उनके पिता नत्थूराम थालौड़ का निधन दो साल पहले 2019 में हो गया था। उन्होंने अपने दिवंगत पिता की मूर्ति पहले ही बनवा के स्थापित कर दी थी। इसके बाद उन्होंने अपनी मां की मूर्ति भी पिता की मूर्ति के पास स्थापित कर दी। हालांकि उनकी मां अभी जिंदा है। अब इस जिंदा मां की प्रतिमा को देखने लोग दूर दूर से आ रहे हैं। कोई इस मूर्ति के बारे में जान हैरान हो रहा है तो कोई दोनों बेटों के इस काम की सराहना कर रहा है।

rajasthan-sons-put-statue-of-there-alive-mother

दरअसल एक दिन सतपाल व महेंद्र आपस में बातचीत कर रहे थे कि मां के निधन के बाद उनकी प्रतिमा बनवाकर लगवा देंगे। बस यह बात मां ने सुन ली। ऐसे में वह बोल पड़ी कि मेरे मरने के बाद मूर्ति देखने कौन आएगा? यदि लगवाना ही है तो मेरे जीते जी लगवा दो। तो मैं भी उसे जी भर के देख लूंगी।

मां की यह बात दोनों बेटों के दिल में घर कर गई। उन्होंने मां की यह इच्छा अपने पड़ोसियों को भी बताई। उन्होंने कहा कि शायद उन्हें पहले से अंदेशा हो गया हो, इसलिए अपनी इच्छा बता दी। बस फिर दोनों बेटों ने मां की मूर्ति बनवाने का ऑर्डर दे डाला और मूर्ति को अपने दिवंगत पिता की मूर्ति के पास स्थापित करवा दिया।

rajasthan-sons-put-statue-of-there-alive-mother

मूर्ति का अनावरण कराने के लिए फतेहपुर के विधायक हाकम अली खान आए थे। उन्होंने गुरुवार को मां को सामने बैठाकर अनावरण किया। इस दौरान समारोह में गांव के कई लोग उपस्थित थे। सभी ने मूर्ति लगाने के काम की तारीफ की। लोग जब उनसे सवाल जवाब करते हैं तो वे यही बताते हैं कि हम पिता के साथ अपनी मां की मूर्ति लगाने की बात कर रहे थे। तभी मां ने सुन लिया और कहा कि मरण एके बाद कौन देखेगा, जिंदा हूं तभी लगवा दो। बस इसलिए हमने मां की इच्छा पूरी करने के लिए यह कार्य किया।

वैसे आपको इन दोनों बेटों का यह काम कैसा लगा?

0 Comments

Advertisement

Type and hit Enter to search

Close