Breaking News

रात होते ही घर के नीचे से आती थी अजीब आवाज, सामने आई सच्चाई तो उड़े महिला के होश.

रात होते ही घर के नीचे से आती थी अजीब आवाज, सामने आई सच्चाई तो उड़े महिला के होश

घर से आती थी अजीबोगरीब आवाजें Image Credit source: Pixabay

रात का वक्त ऐसा होता है, जहां इंसान को पूरी तरीके से सुकून चाहिए होता है. जिससे वो अपनी दिनभर की थकावट को खत्म कर सके. हालांकि कुछ लोगों के नसीब में ये पल नहीं होता है और इस समय भी वो परेशान रहते हैं. अब आप सोचिए इसी समय किसी के घर में कुछ अजीब आवाजें आने लगे तो? पढ़ने में आपको जरूर ये एक मनमोहक कहानी लग रही होगी लेकिन ये एक सच्ची घटना है. जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है.

मामला अमेरिका के लॉस एंजेलस का है, यहां रहने वाली एल सेरेनो को अंधेरा होने के बाद से ही अपने घर में अजीबोगरीब आवाजें सुनाई दिया करती थी. ये आवाजें घर के नीचे से आती थी. जिसकी वजह इतनी चौंकाने वाली थी कि पढ़कर आप दंग रह जाएंगे क्योंकि ये सुनने में जितना डरावना लग रहा है कि ये उससे भी कहीं ज्यादा थी. जिसकी उम्मीद शायद ही किसी ने की हो! यही कारण है कि ये खबर आग की तरह सारी दुनिया में फैल गई.

कौन निकला घर के नीचे से?

ऑडिटी सेंट्रल की रिपोर्ट के मुताबिक 93 साल की एल सेरेनो पिछले कुछ महीनों से अपने घर के नीचे से कुछ अजीबोगरीब सी आवाज़ें सुनाई देती थीं. हालांकि ये आवाजें दिन में भी आती थी लेकिन उसका पता नहीं चल पाता था. लेकिन रात में ये आवाज़ बढ़ जाती थी, मानो कोई जानवर घर के नीचे मौजूद हो. इसकी छानबीन के लिए उस महिला ने नीचे लेटकर देखा तो उसे डर लगने क्योंकि वो आवाज काफी तेजी थी.

महिला को लगा अंदर कोई जानवर होगा, जो आजाद होने के लिए छटपटा रहा है. घबराई महिला ने तुरंत ही पुलिस को फोन किया और सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंच गई. जिसके बाद पुलिस घंटों तक वहां रही. उन्होंने अंदर पुलिस डॉग्स को भेजा, लेकिन कोई बाहर नहीं आया. अंत में हारकर पुलिस ने टियर गैस भी छोड़ी, पर कोई बाहर नहीं आया. पुलिस की काफी कोशिशों के बाद एक आदमी बाहर आया, जिसके शरीर पर कोई कपड़ा ही नहीं था. जिसे देखकर हर कोई हैरान था. ये खबर लॉस एंजेलस में आग की तरह फैल गई. फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि वो आदमी कौन है और पुलिस ने उसके साथ क्या किया.

0 Comments

Advertisement

Type and hit Enter to search

Close