हिंदू धर्म के लोग अपना घर बनाते वक्त वास्तु शास्त्र का पूरा ध्यान रखते हैं। किस दिशा में बेडरूम होना चाहिए, किचन कहां होना चाहिए, बाथरूम के लिए कौन सी दिशा अच्छी है, वगैराह-वगैराह, लेकिन इस सब के बावजूद हम अपने दैनिक जीवन में कुछ गलतियां कर बैठते हैं, जिससे की परिस्थितियां नकारात्मक रूप लेने लगती हैं।
आज के इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी गलतियों के बारे में बताने वाले हैं, जिनकी वजह से मां लक्ष्मी की कृपा हम पर से हट सकती है। हमें इन गलतियों को सुधारने की जरूरत है. जिसके बारे में आगे हमने बताया है।
1. घर का मेन गेट रखें साफ
कहते हैं माता लक्ष्मी एक साफ और शुद्ध घर में ही प्रवेश करती हैं। अगर आपके घर का मेन गेट ही गंदा हुआ, तो माता लक्ष्मी उल्टे पैर लौट जायेंगी। कभी भी झाड़ू देकर कचरा अपनी घर के दुकान के मेन गेट के बाहर ना रखें। कूड़े दान के एक अलग कोने में रखें औऱ हर दिन फेंक दे। घर के मेन गेट के बाहर हमेशा साफ-सफाई होनी चाहिये।
2. जानवरों का न करें अपमान
कभी भी घर के बाहर आये गाय और कुत्ते जैसे जानवरों का तिरस्कार ना करें। गाय में तो भगवान का वास बताया गया है। गाय और कुत्ते दोनों को रोटी खिलाने का विशेष फल प्राप्त होता है। कभी भी इन्हें दुत्कार कर भगाने की कोशिश ना करेँ। हो सके, तो इनका पेट भर कर ही इन्हें विदा करे। इससे ईश्वर की कृपा आप पर बनी रहेगी।
3. इन चीजों का न करें दान
सूर्यास्त के बाद यदि कोई भी आपसे दूध, दही, चीनी या नमक मांगने आयें, तो उन्हें देने से मना कर दें। ये चीजें लक्ष्मी जी को काफी प्रिय हैं औऱ सूर्यास्त के बाद इनका दान करने से लक्ष्मी जी नाराज हो जाती हैं।
4. बाथरूम न रहे गंदा
घर के बाथरूम को कभी भी गंदा ना रखें। बाथरूम में अगर कोई बाल्टी हो तो उसे या तो पानी से भर कर रखें या फिर उल्टी रख दें। कोशिश करें कि हर वक्त बाथरूम में एक बाल्टी पानी भरा हो।
5. किचन को रखें साफ
किचन को कभी भी गंदा नहीं रखना चाहिये। साथ ही किचन में झूठे बर्तन भी ज्यादा देर तक ना पड़े रहें। रात के वक्त तो किचन में बिल्कुल भी झूठे बर्तन नहीं रखने चाहिये। इससे मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं। रात को सारा किचन साफ करने के बाद ही सोयें। रोटियां बेलने के बाद नीचे गिरा आटा जल्द ही साफ कर देना चाहिये।
6. समय पर लगाएं झाड़ू-पोछा
कभी भी सूर्यास्त के बाद झाड़ू-पोछा ना लगायें। ऐसा करने से घर में लक्ष्मी चली जाती है। ये काम सूर्यास्त से पहले ही कर लें।
0 Comments