Breaking News

Tone Totke: क्या आपके पास भी है लाल किताब? तो आज ही करें ये अचूक उपाय, फिर दूर हो जाएगी सभी समस्या

Tone Totke: ज्योतिष अक्सर आपके जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। ज्योतिष की शक्ति आपके भविष्य के बारे में लगभग हर चीज की भविष्यवाणी करने में सक्षम है। एक अच्छा ज्योतिषी आपके हाथों को पढ़ने और आपकी कुंडली में दोषों को इंगित करने की क्षमता भी रखता है। बदले में, वे इन दोषों का उपचार प्रदान करते हैं, जो आपके भविष्य को बाधित कर सकते हैं। आज की दुनिया में ज्योतिषी अपने ग्राहकों को समाधान प्रदान करने के उद्देश्य से लाल किताब का उपयोग करते पाए गए हैं।

लाल किताब की अत्याधिक लोकप्रियता इसकी वैज्ञानिक और तार्किक व्याख्याओं के कारण है। प्रख्यात गुरुजी और ज्योतिषियों ने ज्योतिष को पुनर्परिभाषित तरीके से अध्ययन करने के उद्देश्य से इस पुस्तक को असाधारण रूप से उपयोगी पाया है। इस पुस्तक का उपयोग कई उद्देश्यों के लिए किया जा सकता है, लेकिन इसकी विशेषता स्पष्ट रूप से प्रेम और विवाह से संबंधित मुद्दों को हल करने में निहित है।

लाल किताब के टोटके वास्तव में आपके लिए एक चमत्कार की तरह काम कर सकते हैं यदि आप प्रेम और विवाह के मामले में दुर्भाग्य का शिकार हैं। आज के इस लेख में हम आपको लाल किताब के कुछ उपायों के बारे में बताने वाले हैं, जो आपके जीवन की कठिनाइयों को दूर कर सकते हैं।

1. इस दिन करें हनुमान चालिसा का पाठ

कई बार हमारे साथ दुर्घटनाएं होने लगती हैं। कभी एक्सीडेंट तो कभी व्यापार में तंगी। कभी कभी बुरे सपने हमारी रातों की नींद उड़ा देते हैं। ये तो आप सभी को पता ही है कि हनुमान जी को संकटमोचन के नाम से जाना जाता है यानी कि वे सभी के संकट हर लेते हैं। कहा जाता है कि हनुमान चालीसा पढ़ने से पितृदोष, मंगलदोष, राहु-केतू दोष तो दूर होते ही हैं, साथ ही साथ मन का भय भी निकल जाता है।

2. इनका पेट भरें

कहते हैं भूखे को खाना खिलाने से उसकी दुआएं हमें लगती हैं। हम अक्सर दान पूण्य करने जाते हैं और बेसहारा लोगों को भोजन करवाते हैं। हालांकि, धरती पर कुछ प्राणी और भी हैं, जिन्हें भोजन की जरूरत होती है। ये हैं वृक्ष, चींटी, पक्षी, गाय, कुत्ते, आदि। इन प्राणियों को भोजन कराना सबसे बड़ा पुण्य माना गया है। मान्यता के अनुसार प्रतिदिन कौवे या पक्षियों को दाना डालने से पितृ तृप्त होते हैं। इसके अलावा रोज कुत्ते को रोटी खिलाने से हमारे संकटों का नाश होता है। वहीं, गाय माता में तो 33 कोटी देवी-देवताओं का वास बताया गया है, जिन्हें प्रति दिन रोटी खिलाने से हमारी किस्मत खुल जाती है।

3. नारियल से करें ये अचूक टोटका

एक पानी से भरा नारियल लें और उसे अपने और परिवार के सदस्यों के ईपर से 21 बार वार लें। इस नारियल का या तो नदी या तालाब में बहा दें या फिर जला दें। इससे आपके परिवार के सारे संकट दूर हो जायेंगे। इस उपाय को मंगलवार या शनिवार को करना चाहिए। आप अपने परिवार के किसी सदस्य के बीमार होने पर उस पर से भी ये नारियल वार कर ये उपाय कर सकते हैं।

4. ऐसे मिटेगा वास्तुदोष

कई लोग अपना घर बनाते वक्त कुछ गलतियां कर देते हैं, जो आगे चल कर वास्तु दोष उत्पन्न करती हैं। ऐसे में अगर आपके घर का कोई हिस्सा गलत दिशा में बन गया हो, जैसे बाथरूम, किचन या सीढ़ियां, तो इन जगहों पर आप 1-1 कर्पूर की बट्टी रख दें। इस उपाय से वास्तु दोष दूर हो जायेगा।  

0 Comments

Advertisement

Type and hit Enter to search

Close