Breaking News

औ तेरी! Swiggy से कंडोम ऑर्डर करने वाले शख्स के साथ हो गया खेल, बोला- मुझे बर्बाद कर दिया

Swiggy से कंडोम ऑर्डर करने वाले शख्स के साथ हो गया खेल, बोला- मुझे बर्बाद कर दिया

Viral News: तकनीक के इस दौर में हर आदमी ऑनलाइन शॉपिंग कर रहा है. यह काफी आसान भी है और किफायती भी. आपको कहीं जाना भी नहीं पड़ता और कुछ ही घंटों में आपको आपका ऑर्डर मिल जाता है. लेकिन कभी कभी ऑनलाइन शॉपिंग करना आपके लिए घातक भी साबित हो सकता है जैसा की इस शख्स के साथ हुआ जो अब अपना माथा धुन रहा है.

Swiggy से ऑर्डर किया था कंडोम

दरअसल, हुआ ये कि शख्स ने ऑनलाइन किराने और अन्य जरूरी सामान डिलीवर करने वाली ऐप Swiggy से कंडोम का पैकेट ऑर्डर किया था.

रिसेप्शन पर रख दो

जब डिलीवरी एग्जिक्यूटिव उसे ऑर्डर देने पहुंचा तो शख्स ने उससे कहा कि वह उस ऑर्डर को ऑफिस के रिसेप्शन पर दे दे. तभी सारा खेल हो गया. जब वह रिसेप्शन से अपना ऑर्डर लेने पहुंचा तो आग बबूला हो गया.

शख्स ने इस पूरी घटना का जिक्र रेडिट पर किया है. शख्स ने कहा, 'कंडोम खरीदना कोई बड़ी बात नहीं हैं मैं आम तौर पर ब्लिंकिट से कंडोम खरीदता हूं लेकिन इस बार मैंने स्वीगी से ऑर्डर कर गलती कर दी. जब मैं रिसेप्शन पर पहुंचा तो मैंने देखा कि कि कंडोम का पैकेट एक पारदर्शी प्लास्टिक बैग में आया है. उस प्लास्टिक बैग से कंडोम का पैकेट साफ दिख रहा था.'

मैं बर्बाद हो गया शख्स ने कहा जब में ब्लिंकिट से ऑर्डर करता था तो वे बढ़िया पैकिंग के साथ डिलीवर करते थे मैंने सोचा स्वीगी के साथ भी मेरा बढ़िया अनुभव रहेगा लेकिन स्वीगी ने मुझे बर्बाद कर दिया अब पूरा ऑफिस सोचता है कि मैं काम में लापरवाही करता हूं.

0 Comments

Advertisement

Type and hit Enter to search

Close