Breaking News

गौरव का क्षण: जब SP बेटे ने किया ASI मां को सैल्यूट, नजारा देखकर हर किसी की आंखे हुई नम.

हर माता-पिता अपने बच्चों की खुशी ही चाहते हैं लेकिन जब बच्चे उनसे भी बड़ा काम कर जाए तो उन्हें अपने बच्चों पर बहुत नाज होता है। वहीं अपने बेटों को आगे बढ़ता देख हर मां अपना दुख-दर्द भूल जाती है क्योंकि बेटों की खुशी में ही उसकी सबसे बड़ी खुशी होती है। एक ऐसी ही कहानी सामने आई है जिसमें एक एसपी बेटा अपनी एएसआई मां को वर्दी में देखकर सैल्यूट करता है।

sp son salutes to asi mother

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हुई है जिसे गुजरात लोक सेवा आयोग के चेयरमैन दिनेश दासा ने ट्विटर पर शेयर की है। इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा कि, “एक मां की अपनी जिंदगी में सबसे अच्छा पल और क्या होगा कि उसका बेटा उसके सामने सलामी दे रहा है जबकि वह पद में उससे कहीं ज्यादा बड़ा है लेकिन फिर भी बेटे ने प्रतिबद्धता और समर्पित ममता के प्रति प्रेम के साथ सलामी दी।” इस ट्वीट का जवाब देते हुए एसपी ने कहा कि, “सर बहुत सारा श्रेय आपको भी जाता है, अगर एक साल के भीतर परीक्षा पूरी नहीं हुई होती, तो यह सब नहीं हो होता, आपको सलाम।”

बता दें, तस्वीर में सैल्यूट करते हुए नजर आ रहे हैं एसपी विशाल है जोकि गुजरात पुलिस में बतौर एसपी पुलिस में अपनी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। मां बेटे की दिल खुश कर देने वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है और हर कोई इस तस्वीर पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा कि, “मां ही जो अपने बेटे को तराशकर इस काबिल बनाती है कि उसे पूरी दुनिया सलाम करें, लेकिन वह बेटा बड़ा होकर अपनी जननी को सैल्यूट करता है, इससे सुखद और कुछ नहीं हो सकता।” वहीं एसपी विशाल के दोस्तों ने कमेंट कर कहा कि, ‘साल 2009 में जब मैं क्लास 6वीं में था तो ये हमारी स्कूल में आए थे और इन्होंने 5000 मीटर की रेस जीती थी। आज 10 से ज्यादा वर्षों के बाद गुजरात पुलिस के उच्च पद पर देखकर उन्हें खुशी हो रही है।’

मिली जानकारी के अनुसार विशाल की मां मधुबन रबारी जूनागढ़ में एएसआई पुलिस में अपनी सेवाएं प्रदान कर रही है, वहीं उनका बेटा विशाल रबारी अरावली में एसपी के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। मां-बेटे की वायरल हो रही तस्वीर जूनागढ़ में राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित के दौरान की है।

vishal sp

इस दौरान परेड कमांडर के पद पर ड्यूटी पर एसपी विशाल रबारी थे जब उन्होंने सामने अपनी मां को देखा तो मधुबन को सेल्यूट किया। बता दें, कोरोना काल के दौरान विशाल रबारी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी जिसमें वह गरीबों की मदद करते हुए दिखाई दिए थे।

0 Comments

Advertisement

Type and hit Enter to search

Close