Breaking News

Indian Railway : कोहरे ने बाधित की 30 से ज्यादा ट्रेनों की गति, चेक करें कैंसिल हुई ट्रेनों की लिस्ट


My job alarm - (Indian Railway) आज कल में मौसम ने एकदम से करवट बदल ली है। कल  की ही बात करें तो इतने दिनों की धूप के बाद कल अचानक से घना कोहरा छा गया था। और इसी कोहरे और प्रदूषण का असर रेल यात्रा पर भी दिखाई दे रहा है। इसी कारण भारतीय रेलवे रोज कई ट्रेनों का संचालन रोक रहा है। भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने कोहरे के चलते 30 से ज्यादा ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। इसके अलावा कई ट्रेनों के संचालन के समय में बदलाव और कई को डायवर्ट किया गया है। यहां उन ट्रेनों की लिस्ट (cancelled train list) देखिए कौन-कौन सी ट्रेनों का आज संचालन नहीं किया जाएगा।


यहां हम बता दें कि रेलवे के 18 जोन में से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले 4 जोन हैं। जिसमें दिल्ली, लखनऊ और मुरादाबाद को कवर करने वाला नॉर्दर्न जोन शामिल हैं। ट्रेनों को कैंसिल (train cancelled) करने के अलावा कई ट्रेनों की स्पीड कम की गई है। इसमें कई ऐसी ट्रेन भी हैं जो कोहरे के अलावा निर्माण के काम की वजह भी कैंसिल की गई हैं।


ये है आज कैंसिल हुई ट्रेनों की लिस्ट (cancelled train)


ट्रेन संख्या- 12536, रायपुर-लखनऊ गरीब रथ एक्सप्रेस कैंसिल (26 और 29 नवंबर को कैंसिल रहेंगी)


ट्रेन संख्या- 22867, दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस कैंसिल (26 और 29 नवंबर को कैंसिल रहेंगी)


ट्रेन संख्या- 22868, निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस कैंसिल (27 और 30 नवंबर को कैंसिल रहेंगी)


ट्रेन संख्या- 05755, चिरमिरी-अनुपपुर पैसेंजर स्पेशल कैंसिल (26, 28 और 30 नवंबर को कैंसिल रहेंगी)


ट्रेन संख्या- 06617,कटनी-चिरमिरी मेमू स्पेशल कैंसिल (23 और 30 नवंबर को कैंसिल रहेंगी)


ट्रेन संख्या- 06618,चिरमिरी-कटनी मेमू स्पेशल कैंसिल (24 नवंबर से 01 दिसंबर को कैंसिल रहेंगी)


चेक करें बाकी कैंसिल हुई ट्रेनों की लिस्ट (train cancelled)


ट्रेन संख्या- 18234, बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस, 23 से 30 नवंबर तक कैंसिल


ट्रेन संख्या- 18233, इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस, 23 नवंबर से 1 दिसंबर तक कैंसिल


ट्रेन संख्या- 18236, बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस, 23 से 30 नवंबर तक कैंसिल


ट्रेन संख्या- 18235, भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस, 23 नवंबर से 02 दिसंबर तक कैंसिल


ट्रेन संख्या- 11265, जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस, 23 से 30 नवंबर तक कैंसिल


ट्रेन संख्या- 11266, अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस, 24 नवंबर से 01 दिसंबर तक कैंसिल


ट्रेन संख्या- 18247, बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस, 23 से 30 नवंबर तक कैंसिल


ट्रेन संख्या- 18248, रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस, 23 नवंबर से 01 दिसंबर तक कैंसिल
 

0 Comments

Advertisement

Type and hit Enter to search

Close