Rashmi Singh : उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ जालसाजों का अड्डा बनता जा रहा है। आए दिन राज्य में ठगी की वारदातें बढ़ती जा रही हैं। पुलिस इन दिनों इन्हीं कुछ वारदातों को सुलझाने में लगी हुई है। ऐसी ही एक घटना अभी फिर उजागर हुई हैं। यहां एक जालसाज महिला ने खुद को आईएएस अधिकारी की पत्नी (Rashmi Singh) बताकर कुछ अन्य महिलाओं से जान-पहचान बढ़ाई। उसने एक किटी पार्टी ग्रुप बनाया और वहां आए दिन किटी पार्टियां करने लगी।
इस महिला ने धीरे-धीरे इन महिलाओं से करीब डेढ़ करोड़ रुपये ठग लिए। जब महिलाओं को अहसास हुआ कि उनके साथ ठगी हुई है तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
Rashmi Singh ने यूपी में की ठगी
इस मामले का खुलासा कैसे हुआ, यह जानकर आप हैरान रह जाएंगे। लखनऊ में एक महिला ने आईएएस अधिकारी की फर्जी पत्नी बनकर करोड़ों रुपये ठग लिए। आरोपी महिला रश्मि (Rashmi Singh) के खिलाफ एफआईआर किसी और ने नहीं बल्कि उसकी ही सहेलियों ने दर्ज कराई है। रश्मि खुद को आईएएस अधिकारी की पत्नी बताकर अमीर घरानों की महिलाओं से दोस्ती करती थी।
रश्मि अपना लाइफ स्टाइल ऐसा दिखाती थी मानो पैसों की बारिश हो रही हो। रश्मि (Rashmi Singh) ने किटी ग्रुप बनाकर एक के बाद एक करीब 10 महिलाओं से करोड़ों रुपये ठग लिए। सामाजिक कार्यों में बढ़ गई थी मेलजोल महिला झूठी कहानियां सुनाकर अपनी सहेलियों को ठगती थी।
महिला ने कहानी बताकर ठगे रुपये
वह (Rashmi Singh) कहती थी कि मेरा पति मुझे मारता-पीटता है, मुझे कुछ पैसों की जरूरत है, बच्चों की फीस भरनी है, मुझे कुछ पैसों की जरूरत है और म्यूचुअल फंड से और पैसे दिलाने का वादा कर वह पैसे मांगती थी। पीड़ित महिलाओं का कहना है की रश्मि और उसके परिवार ने सामाजिक कार्यों में हमसे दोस्ती बढ़ाई थी।
हमारा विश्वास जीतने के बाद उसने छोटे-छोटे लोन लेने शुरू कर दिए। वह अपनी परेशानी बताकर पैसे मांगती थी। आरोप है की रश्मि सिंह (Rashmi Singh) ने आईएएस अधिकारी की पत्नी बनकर किटी पार्टी में शामिल महिलाओं से दोस्ती कर ठगी की। जानकारी के मुताबिक उसने डेढ़ करोड़ से ज्यादा की ठगी की है।
पीड़ित महिलाओं ने पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट
इंदिरा नगर की नेहा गडरू ने रश्मि सिंह (Rashmi Singh) और उसके पति अशोक सिंह के खिलाफ केस दर्ज कराया है। इतना ही नहीं इंदिरा नगर की किटी पार्टी में शामिल होने वाली कई महिलाओं ने रश्मि सिंह पर ठगी का आरोप लगाया है। नेहा का आरोप है की रश्मि सिंह ने उसके पायलट बेटे और एमबीबीएस कर रही बेटी की फीस के नाम पर उससे 19 लाख रुपये लिए थे।
जिसके बाद नेहा ने इंदिरा नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई। फिलहाल पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच कर रही है। अब तक की पुलिस जांच में पता चला है कि रश्मि सिंह (Rashmi Singh) के पास इंदिरानगर के बाल बिहार कॉलोनी में एक आलीशान बंगला और पांच महंगी कारें भी हैं। उसने कई अन्य महिलाओं से भी पैसे ऐंठ रखे हैं।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कि
एक अन्य महिला ने बताया की पैसे मांगने पर वह आत्महत्या करने की धमकी देती थी और पुलिस केस में फंसाने की बात कहती थी। इतना ही नहीं उसने कभी ऑनलाइन पैसे नहीं लिए। आरोपी महिला छोटे-छोटे उधार वापस कर भरोसा जीत लेती थी। वहीं बाद में बड़ी रकम मांगती थी। पीड़ित महिलाओं का आरोप है की एक दिन जब उन्होंने पैसे मांगे तो रश्मि (Rashmi Singh) ने उन्हें धमकाया और थाने में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी।
इसके बाद सभी महिलाओं ने मिलकर इंदिरानगर थाने में रश्मि के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। वहीं पीड़ित महिलाओं का कहना है कि उनके पास लेन-देन से जुड़े सभी सबूत मौजूद हैं। इस संबंध में इंदिरा नगर थाना प्रभारी ने बताया कि नेहा की शिकायत पर रश्मि (Rashmi Singh) पर केस दर्ज कर लिया गया है।
0 Comments