Breaking News

जब जापानियों ने पहली बार खाया Hajmola, रिएक्शन देख रोक नहीं पाएंगे हंसी.

जब जापानियों ने पहली बार खाया Hajmola, रिएक्शन देख रोक नहीं पाएंगे हंसी

जापानियों ने पहली बार खाया हाजमोलाImage Credit source: Instagram/@koki_shishido

‘एक हाजमोला हो जाए’…अक्सर हैवी डिनर के बाद आपने लोगों को यह कहते हुए तो सुना ही होगा. निर्माता डाबर के दावे के अनुसार, भारत में Hajmola की रोजाना लगभग 26 मिलियन (यानि 2.6 करोड़) टैबलेट खाई जाती है. भारतीयों के बीच यह गोली लोकप्रिय तो है ही, लेकिन क्या जापान में भी लोग इसके बारे में जानते हैं? जापानी इन्फ्लुएंसर कोकी शिशिदो ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन जापानियों का रिएक्शन देखने लायक है, जिन्होंने लाइफ में पहले कभी हाजमोला का स्वाद नहीं चखा था.

जापानी इन्फ्लुएंसर कोकी भारतीय संस्कृति और यहां के व्यंजनों के प्रति अपने लगाव को रील के जरिए आए दिन दिखाते रहते हैं. हाल ही में उनके किसी फैन ने उन्हें चैलेंज दिया कि वह जापान में अपने दोस्तों और परिचितों को भारत की लोकप्रिय हाजमे की गोली यानि ‘हाजमोला’ ट्राय करने को कहें. कोकी ने इस चैलेंज को एक्सेप्ट किया और पहली बार हाजमोला ट्राय करने वाले अपने दोस्तों का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उनके रिएक्शन देखने लायक हैं.

वीडियो में आप देखेंगे कि पहली बार हाजमोला खाने के बाद जापान के लोग अजब-गजब रिएक्शन देते हैं. यूं कहें कि वीडियो देखकर आपकी हंसी छूट पड़ेगी. एक बंदा जैसे ही हाजमोला चखता है, उसके मुंह से आह निकलता है. दूसरे वाउ बोलता है, तो तीसरा चखते ही अजीबोगरीब शक्ल बनाना शुरू कर देता है.

ज्यादातर जापानियों को हाजमोला का टेस्ट पसंद नहीं आया, लेकिन दो रेस्टोरेंट मालिकों को यह दिलचस्प लगा. वे टैबलेट के बारे में जानने के लिए उत्सुक भी थे. इसके बाद कोकी अपने दादा-दादी को भी हाजमे की गोली ट्राय करने को कहते हैं, जिसके बाद उनका रिएक्शन भी देखने लायक है.

यहां देखें वीडियो, जब जापानियों ने पहली बार चखा हाजमोला

 

 

@koki_shishido इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर हुई क्लिप को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है, जबकि कमेंट सेक्शन में हंसी के इमोजी की बाढ़ आ गई है.

0 Comments

Advertisement

Type and hit Enter to search

Close