Breaking News

जीत दर्ज करते ही विगड़े CM योगी के बोल? - किसी को अपना गोत्र याद आया होगा तो किसी को अपना मूल

कुंदरकी में जीत पर बोले CM योगी- किसी को अपना गोत्र याद आया होगा तो किसी को अपना मूल

उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने 7 सीटों पर जीत दर्ज की है. जीत का जश्न मनाने के लिए लखनऊ स्थित प्रदेश कार्यालय पर विजयोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया.

इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को जाता है, क्योंकि उनका मार्गदर्शन ही डबल इंजन सरकार को सुरक्षा-सुशासन एवं जन-कल्याणकारी नीतियों को आगे बढ़ाता है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बंटेंगे तो कटेंगे और एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे. कुंदरकी में भारतीय जनता पार्टी की बड़ी जीत को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘कुंदरकी में राष्ट्रवाद की विजय है, ये विरासत और विकास की विजय है. हर व्यक्ति को अपने जड़ और मूल की याद आती है. मुझे लगता है कि जो भूले भटके रहे होंगे उन सबमें, किसी को अपना गोत्र याद आया होगा किसी को अपनी जाति याद आई होगी. कुंदरकी की विजय बताती है कि आने वाले समय में समाजवादी पार्टी कहां जाने वाली है.’

केशव मौर्य बोले- जनता ने सपा के गुब्बारे की हवा निकाल दी

इससे पहले उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, ‘आज जो जनता ने भाजपा गठबंधन को अपना आशीर्वाद दिया वह असाधारण है. 27 का सेमीफाइनल कहने वाले आज चारों खाने चित हो गए. PDA के नाम पर परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी चलने वाले हार गए. समाजवादी पार्टी के गुब्बारे की हवा प्रदेश की जनता ने निकाल दी. हम अगर अपराधियों, बलात्कारियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे तो हमको उसका आशीर्वाद जनता जरूर देगी.’

जाति-धर्म से ऊपर उठकर जनता ने वोट दिया: ब्रजेश पाठक

वहीं उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा, ‘विपक्ष ने लोकसभा चुनाव के दौरान विपक्ष ने जो निगेटिव नेरेटिव सेट किया था उसकी हार हो गई है. जो खटाखट पैसे देने की बात कही गई थी… जनता ने उसे झूठ को पहचान लिया. कुंदरकी में जनता ने संप्रदाय के ऊपर उठकर भाजपा को वोट दिया. करहल में भी अखिलेश यादव के घर में भारतीय जनता पार्टी मात्र कुछ वोटो के अंतर से हारी है. केंद्र की योजनाओं में उत्तर प्रदेश नंबर एक पर है.’

भूपेंद्र चौधरी बोले- विपक्ष का षड्यंत्र फेल हुआ

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा, ‘आज हम सब लोगों के लिए बहुत आनंद देने वाला समय है. विपक्ष को आज बहुत बड़ी पराजय का सामना करना पड़ा है. नकारात्मक एजेंडे की हार हुई है. समाज को जातियों में बांटने का षड्यंत्र विफल साबित हुआ है. हमने चुनाव से पहले अपने परिवार का अपनी सरकार का लेखा-जोखा सामने रखा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी के प्रति जनता ने विश्वास व्यक्त किया.’

7 सीटों पर जीती है बीजेपी+

यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. सीसामऊ और करहल सीट को छोड़कर अन्य सभी सीटों पर एनडीए ने कब्जा कर लिया है. 6 सीटें बीजेपी और एक सीट उसकी सहयोगी आरएलडी के खाते में गई है. बीजेपी ने गाजियाबाद, फूलपुर, खैर, कुंदरकी, कटेहरी और मझवां में जीत दर्ज की ही. आरएलडी ने मीरापुर में कब्जा किया है. इस जीत के साथ ही मुस्लिम बहुल कुंदरकी सीट पर इतिहास रचा है. 1993 के बाद इस सीट पर अब बीजेपी को जीत मिली है.

0 Comments

Advertisement

Type and hit Enter to search

Close