Breaking News

दम घोंटू हवा से बीमारियों का खतरा! ये Chyawanprash खाकर फौलादी बना लें इम्युनिटी, चुस्ती-फूर्ति भी बढ़ेगी

Chyawanprash For Health ठंड में शरीर को गर्म और फुर्तीला बनाए रखने के लिए आयुर्वेदिक टॉनिक का काम करता है। च्यवनप्राश को रोज खाने की सलाह दी जाती है। हालांकि डॉक्टर की सलाह भी जरूर लेनी चाहिए। इन च्यवनप्राशों में 40 से ज्यादा आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों का मिश्रण बताया जाता है, जो शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करता है। ठंड में हवा प्रदूषण भी बढ़ जाता है, जिससे बच्चों और बुजुर्गों को सबसे ज्यादा परेशानी होती है। ऐसे में च्यवनप्राश उनकी नेचुरल इम्युनिटी को बढ़ाता है। Amazon Sale

में ये च्यवनप्राश 28% तक के डिस्काउंट पर भी मिल रहे हैं। बायर्स की तरफ से भी इन्हें हाई रेटिंग दी गई है। डॉक्टर की सलाह पर च्यवनप्राश किसी भी उम्र के लोग रोज खा सकते हैं। Jiva Chyawanprash(यहां से खरीदें- Get This)Jiva का ये च्यवनप्राश एक किलो के पैक में आता है। इस च्यवनप्राश को 40 से ज्यादा नेचुरल हर्ब्स के मिश्रण से तैयार किया गया है। इसके अलावा इसमें विटामिन सी की भी खूबियां भरी हुई हैं,

जो सेहत के लिए कमाल के फायदे पहुंचा सकती है। ये च्यवनप्राश खून से टॉक्सिंस को भी निकाल बाहर करता है। ये ब्रेन सेल्स को भी मजबूत करता है। पाचन तंत्र को दुरुस्त कर मेटाबॉलिज्म को भी सुधारता है। हालांकि इसका सेवन करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी चाहिए।

KRISHNA'S HERBAL & AYURVEDA, Chyawanprash Preservative Free - 500 gram(यहां से खरीदें- Get This)KRISHNA का ये हर्बल और आयुर्वेदिक च्यवनप्राश 500 ग्राम के पैक में आ रहा है। ये स्टैमिना, इम्युनिटी और स्ट्रेंथ को मजबूत बनाता है। इसमें 50 से ज्यादा प्राकृतिक जड़ी-बूटियां मिलाई गई हैं। 279 बायर्स ने इसे 4.0 की हाई रेटिंग दी है। इसे रोज दिन में दो बार एक-एक चम्मच लिया जा सकता है। ये च्यवनप्राश 10 साल से छोटे बच्चों को भी दिया जा सकता है। उन्हें केवल आधा चम्मच ही देने की सलाह दी जाती है। दो साल से छोटे बच्चों को च्यवनप्राश नहीं देना चाहिए।

Axiom Royal Ayurvedic Chyawanprash - 1Kg(यहां से खरीदें- Get This)Axiom का ये च्यवनप्राश एक किलो के पैक में आता है। इसमें देसी घी, कश्मीरी केसर के साथ-साथ 40 से ज्यादा आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियां मिली हुई हैं। इसका हर मौसम में सेवन किया जा सकता है। सभी एज ग्रुप के लोग इसे ले सकते हैं। पूरी तरह से वेजिटेरियन होने की वजह से कोई भी इसका सेवन कर सकता है। इसे दिन में दो बार गुनगुने दूध के साथ लिया जा सकता है। Amazon Sale में ये च्यवनप्राश 28% के डिस्काउंट पर ऑफर किया जा रहा है।

Cureveda Herbal Pureprash Immunity Booster for all age(यहां से खरीदें- Get This)यह च्यवनप्राश कई सारी प्राकृतिक जड़ी बूटियां के इस्तेमाल से तैयार किया गया है, जो शुद्ध होने के साथ-साथ सेहत के लिए चमत्कारिक फायदे भी पहुंचा सकता है। इसमें आंवला, गुड़ और केसर जैसे पदार्थ भी मौजूद हैं जो कई गंभीर बीमारियों की चपेट से बचाने में आपकी मदद कर सकते हैं। इसके अलावा इस Chyawanprash में आपको किसी भी प्रकार का एडेड शुगर नहीं मिलेगा। Amazon Sale में ये च्यवनप्राश 20% के डिस्काउंट पर ऑफर किया जा रहा है। कूपन ऐड करके 5% की और छूट पा सकते हैं।

Baidyanath Kesari Kalp Royal Chyawanprash - 1.5kg(यहां से खरीदें- Get This)Baidyanath का ये च्यवनप्राश डेढ़ किलो के कॉम्बो पैक में आ रहा है। ये इम्युनिटी मजबूत करने के साथ-साथ स्टैमिना भी बूस्ट करता है। इसमें सोना, चांदी और केसर की खूबियां मिली हुई हैं। बायर्स ने इसे 4.2 की हाई रेटिंग दी हुई है। Amazon Sale में ये च्यवनप्राश 28% के डिस्काउंट पर ऑफर किया जा रहा है। इसमें 44 से ज्यादा आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों का मिश्रण किया गया है। आंवला, अश्वगंधा की खूबियों से ऐंटी एजिंग प्रॉपर्टी भी शरीर को मिलती है।

0 Comments

Advertisement

Type and hit Enter to search

Close