Govinda: नब्बे के दशक के फेमस एक्टर गोविंदा आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। एक्टर ने अपनी कॉमेडी, डांस और शानदार एक्टिंग के चलते एक अलग पहचान बनाई है। गोविंदा की फिल्में देखना दर्शक आज भी पसंद करते हैं। गोविंदा (Govinda) ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम किया। एक्टर अपनी प्रोफेशनल लाइफ में खूब सक्सेस हुए। लेकिन उनके अफेयर के चर्चे भी कम नहीं थे। रानी मुखर्जी संग अफेयर की खबरों के बाद तो उनका घर टूटने तक की नौबत आ गई थी।
रानी मुखर्जी संग था Govinda का अफेयर
रानी मुखर्जी के साथ करीबी ने गोविंदा (Govinda) की जिंदगी में मुश्किलें खड़ी कर दी थी। दोनों की मुलाकात साल 2002 में सुपरहिट फिल्म हद कर दी आपने के सेट पर हुई थी। रानी और गोविंदा की बेहतरीन केमिस्ट्री ने दर्शकों को दीवाना बना दिया था। पहली ही मुलाकात में रानी गोविंदा को अपना दिल दे बैठी थीं। एक्टर के स्टाइलिश लुक और फनी अंदाज से रानी खुद को बचा नहीं पाईं और उन्हें अपना दिल दे बैठी। गोविंदा भी खुद को रानी के करीब जाने से नहीं रोक सके और दोनों के बीच नजदीकियां बढ़नी शुरू हो गईं।
रानी मुखर्जी के साथ फ्लैट पर पकड़े गए थे Govinda
गोविंदा (Govinda) और रानी मुखर्जी का रोमांस शुरू हो चुका था। सिर्फ रील लाइफ में ही नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी दोनों के अफेयर के खूब चर्चे होने लगे। दोनों ने मिलना-जुलना भी शुरू कर दिया था। रानी के वर्सोवा स्थित फ्लैट पर गोविंदा अचानक रानी के कमरे से अर्ध्दनग्न अवस्था में बाहर निकल रहे थे तभी अचानक एक फोटोग्राफर की नजर उन पर पड़ गई। फोटोग्राफर को देख गोविंदा के होश उड़ गए।
अपने और रानी के रिश्ते को लेकर गोविंदा (Govinda) फोटोग्राफर को मुंह मांगी कीमत देने को तैयार हो गए थे। लेकिन वह नहीं माना। मसाले वाली बॉलीवुड की इस खबर के लिए फोटोग्राफर को मुंह मांगी कीमत भी कम लगने लगी। जिसके बार धीरे-धीरे ये खबर आग की तरह फैल गई और दोनों के रिश्ते के बारे में सबको पता चल गया।
हमेशा के लिए टूट गया Govinda-रानी का रिश्ता
गोविंदा (Govinda) और रानी के रिश्ते की खबर उनके घर तक पहुंच गई जिसके बाद बहुत हंगामा हुआ। गोविंदा और पत्नी सुनीता के बीच जमकर लड़ाई हुई। सुनीता ने गोविंदा को समझाने की बहुत कोशिश की लेकिन गोविंदा नहीं समझे, उनके ऊपर रानी के प्यार का खुमार चढ़ा हुआ था। जिस वजह से सुनीता ने घर छोड़ दिया और होटल में रहने लगीं। गोविंदा ने सुनीता की बात नहीं मानी तो उन्होंने रानी से बात की और फोन करके बहुत ही बातें सुनाई।
जब अफेयर की वजह से गोविंदा (Govinda) का घर तबाह होने लगा तो वह चाहकर भी कुछ न कर सके और रानी का हौसला भी टूट गया और दोनों हमेशा के लिए अलग हो गए। गोविंदा ने अपनी पत्नी को स्वीकार किया और रानी से सारे रिश्ते तोड़ दिए और अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए।
0 Comments