Breaking News

'मुझे लोग अछूत समझते हैं.' ट्रोलिंग के बीच स्वरा भास्कर का छलका दर्द, हिंदुस्तानियों के खिलाफ कह दी ये बात.

'मुझे लोग अछूत समझते हैं.' ट्रोलिंग के बीच स्वरा भास्कर का छलका दर्द, हिंदुस्तानियों के खिलाफ कह दी ये बात

Swara Bhaskar: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अपने बड़बोले अंदाज के लिए जानी जाती हैं। उन्हें हर मुद्दे पर अपनी राय रखते हुए देखा जाता है, चाहे वह देश-दुनिया हो या फिर राजनीति या बॉलीवुड इंडस्ट्री।

इन दिनों उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है। जिसकी वजह से उनकी पति फहाद अहमद द्वारा सोशल मीडिया पर मौलान के साथ उनकी शेयर की गई तस्वीर। इस बीच स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) का एक इंटरव्यू जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वह अपने करियर खत्म होने के पीछे की वजह का खुलासा करती नजर आ रही हैं।

इंडस्ट्री में लोग मुझे पसंद नहीं करते - Swara Bhaskar

एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने कहा, लोग मुझसे कहते हैं कि हम आपको कास्ट करना चाहते थे लेकिन स्टूडियो ने आपका नाम सुना और मना कर दिया। जब कास्ट ना करने की वजह पूछी जाती है तो उन्हें बताया जाता है कि उनका नाम विवादों में रहता है। स्वरा को जानने वाले एक कास्टिंग डायरेक्टर ने बताया कि लोग अक्सर उनसे स्वरा भास्कर जैसी एक्ट्रेस लाने को कहते हैं उन्हें ब्रीफ दी जाती है कि एक्ट्रेस स्वरा जैसी हो मगर वो स्वरा को कास्ट नहीं करना चाहते हैं। इसके पीछे वजह है कि कोई विवाद में नहीं पड़ना चाहता है।

मैं फिल्म इंडस्ट्री के लिए अछूत हूं - Swara Bhaskar

स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने आगे कहा - अगर दुनिया में कोई चीज जो मेरे लिए सबसे महंगी थी, तो वो मेरा ट्विटर अकाउंट था। (X) क्योंकि इससे एक तरह से मेरा करियर बर्बाद हो गया। एक्ट्रेस ने आगे कहा - बहुत सारे मेकर्स के लिए मैं इंडस्ट्री में अछूत हूं और ये मेरे शब्द नहीं हैं, ये मेरे शुभचिंतकों, मेकर्स, डायरेक्टर्स और दोस्तों के शब्द हैं जिन्होंने मुझे फोन करके ये बताया है। एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि लोग उन्हें उनका करियर बर्बाद करने की वजह भी बताते हैं।

एक्ट्रेस कहती हैं - ऐसे बहुत से लोग हैं जो कहते हैं कि तुमने गलत काम किया है, तुमने अपना करियर बर्बाद कर लिया है, तुमने ऐसा क्यों किया? ये आपकी बहुत बड़़ी बेवकूफी थी, जिसमें अक्सर आपकी अपनी टीम भी शामिल थी।

बॉलीवुड को लेकर Swara Bhaskar ने कही ये बात

वहीं इंडस्ट्री को लेकर स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने कहा - पिछले 10 सालों में बॉलीवुड प्रोपेगेंडा का टूल बन गया है। मैं ये नहीं कह रही कि बॉलीवुड के सभी लोग पॉलिटिकल विचारधारा वाली फिल्मों के सपोर्ट में हैं। लेकिन बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्होंने इसका गलत इस्तेमाल किया है। 2014 तक ऐसी फिल्में बनती थी जिसमें दोस्ती की बात की जाती थी, लेकिन 10 सालों में ऐसा नहीं हुआ। जब बॉलीवुड का इतिहास लिखा जाएगा तो इन 10 सालों को अच्छी नजरों से नहीं देखा जाएगा।

एक्ट्रेस ने आगे कहा - 'जो लोग मेरा सपोर्ट करते हैं, उससे मुझे ताकत मिलती है। जो लोग आपसे प्यार करते हैं और वे चिंता कर रहे हैं, वे आपके शुभचिंतक हैं इसलिए उन्हें आपको देखकर बुरा लग रहा है।'

0 Comments

Advertisement

Type and hit Enter to search

Close