Rekha: बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस रेखा आज भी लाखों दिलों की धड़कन है। उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस आज भी बेकरार रहते हैं। वह जहां भी जाती हैं पूरी लाइमलाइट ले जाती हैं। एक्ट्रेस ने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में काम किया। हालांकि एक्ट्रेस अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर ज्यादा चर्चा में रही। एक्ट्रेस के अमिताभ बच्चन संग अफेयर की खबरें तो जगजाहिर हैं। रेखा (Rekha) की जिंदगी में प्यार ने तो कई बार दस्तक दी लेकिन ये कभी मुकम्मल नहीं हो पाया।
एक्ट्रेस ने दिल्ली के बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी रचाई, लेकिन कुछ महीने बाद ही मुकेश ने सुसाइड कर लिया। एक बार अपने इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने एक ऐसा बयान दिया था जिसे सुनकर सबके होश उड़ गए थे।
Rekha करना चाहती है दूसरी शादी
बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा (Rekha) जब सिमी ग्रेवाल के चैट शो में पहुंची थी तो सिमी ने उनसे दूसरी शादी को लेकर सवाल किया था। जिस पर रेखा ने बड़े बेबाकी से जवाब दिया था। दरअसल, सिमी ने रेखा से पूछा – क्या आप दोबारा शादी करने के बारे में सोच रही हैं? इस पर एक्ट्रेस ने कहा – क्या किसी आदमी के साथ? इस पर सिमी ने मुस्कुराते हुए कहा – हां! जाहिर तौर पर किसी महिला के साथ तो शादी नहीं करेंगी। इस पर रेखा ने बेबाकी से कहा – महिला क्यों नहीं? बाद में रेखा ने अपनी बात रखते हुए कहा, ‘मैंने खुद से, अपने पेशे से और अपने प्रियजनों से शादी कर ली है।’
Rekha ने खुद को बताया वासना से भरी हुई
वहीं रेखा (Rekha) ने इस इंटरव्यू में अपनी जिंदगी के कई राज खोले थे। रेखा से शराब और ड्रग्स को लेकर भी सवाल किया गया था तो उन्होंने इस बात को कबूला था। एक्ट्रेस ने कहा था कि उन्होंने ड्रग्स भी लिए हैं और शराब भी पी है। इतना ही नहीं, रेखा ने ये भी कहा था कि वो बहुत ही इम्प्योर यानी कि अशुद्ध हैं। उन्होंने खुद को वासना से भरा हुआ बताया और कहा था कि वो जिंदगी के साथ वासना से भरी हैं।
Rekha ने कबूला था अमिताभ बच्चन के लिए प्यार
वहीं सिमी ग्रेवाल के साथ हुए इस इंटरव्यू में रेखा (Rekha) ने अमिताभ बच्चन से प्यार को भी कबूल किया था। जब सिमी ग्रेवाल ने उनसे पूछा था कि क्या उन्हें अमिताभ बच्चन से प्यार है? इस सवाल के जवाब में रेखा ने बेझिझक हामी भरी थी और इसे मूर्खतापूर्ण सवाल भी बताया था। रेखा ने कहा था कि आज तक मुझे ऐसा कोई आदमी, औरत, बच्चा, बूढ़ा नहीं रहा, जिसने उन्हें दीवानों की तरह ना चाहा हो तो वो कैसे बच सकती है। रेखा का ये इंटरव्यू खूब चर्चा में रहा था।
0 Comments