उत्तर प्रदेश के करहल में एक दलित युवती की लाश मिली है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि उसने सपा को वोट देने से मना किया, इसलिए हत्या की गई।
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी के करहल में एक दलित युवती की लाश मिली है।
युवती की लाश एक बोरे में भर कर फेंकी गई थी। युवती के परिजनों ने आरोप लगाया है कि प्रशांत यादव और मोहन कठेरिया नाम के दो लोगों ने युवती की हत्या की है। परिजनों का कहना है कि युवती ने करहल विधानसभा उपचुनाव में सपा के बजाय भाजपा को वोट देने की बात कही थी, इसलिए उसकी रेप के बाद हत्या की गई। पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
युवती के पिता ने मीडिया को बताया, “3 दिन पहले मैं अपनी बिटिया को कोटा छोड़ने जा रहा था। इसी बीच बबलू नेताजी ने कहा कि वोट वोट डाल कर ही जाना। तब मेरी बिटिया ने कहा कि हम तो फूल (कमल) पर ही वोट देंगे। इस पर प्रशांत यादव ने कहा कि नहीं वोट साइकिल पर ही देना। अगर नहीं दिया तो गाड़ी से नहीं उतरोगे। इसके बाद अगले दिन 12-1 बजे मेरी बेटी को बिठा ले गया। इसके बाद हमने बिटिया को ढूँढा, कहीं नहीं मिली।”
युवती के पिता ने आगे बताया, “इसके बाद बबलू ने प्रशांत यादव को कोठी में बुलाया। हमने उनसे पूछा तो उन्होंने जानकारी से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि बिटिया को हमने रास्ते में उतार दिया था। इनमें से एक का नाम प्रशांत यादव और एक नाम मोहन कठेरिया है। बिटिया कह रही थी कि फूल पर ही वोट देंगे क्योंकि उन्होंने हमारा घर बनवाया… मेरे बेटे ने जब जाकर देखा तो बिटिया की चप्पले प्रशांत के यहाँ मिली। इसके बाद जब पूछा गया तो प्रशांत ने फिर मना कर दिया। बेटे ने कहा कि तुम्हारे यहाँ उसकी चप्पलें मिली हैं।”
युवती के पिता ने आरोप लगाया कि प्रशांत यादव और मोहन कठेरिया ने सपा को वोट ना देने के चलते उनकी बेटी का रेप करके मार दिया है। उन्होंने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की माँग की है। यह घटना 19 नवंबर, 2024 को हुई है। परिजनों ने यह आरोप लगाया है कि उनकी बेटी को शराब में नशे की गोली डाल कर पिलाई गई, इसके बाद उसके साथ रेप हुआ और फिर हत्या हुई।
युवती की माँ का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह रोते हुए न्याय की माँग कर रही है। युवती की माँ ने बताया कि परसों (18 नवम्बर, 2024) को भी उनकी बेटी को मोहन और प्रशांत ले गए थे लेकिन छोड़ गए थे। युवती की माँ ने आरोप लगाया कि इसके बाद कल (19 नवम्बर, 2024) को वह बैठा कर ले गए मार दिया। युवती की माँ ने कहा, “मेरी बेटी ने कहा कि हम किसी से डरते नहीं, हम कमल में वोट देंगे, किसी और को नहीं।” मामले में पुलिस ने FIR दर्ज करके मोहन कठेरिया और प्रशांत यादव को गिरफ्तार कर लिया है।
मोहन कठेरिया और प्रशांत यादव पर SC/ST एक्ट, गैंगरेप और हत्या समेत जहरीला पदार्थ देने की धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने कहा है कि वह मामले में आगे जाँच कर कार्रवाई करेगी। करहल में यह घटना उस दिन सामने आई है जब इस सीट पर विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहा है।
भाजपा को वोट देने की बात कहने के कारण हत्या करने की बात पर सपा कठघरे में आ गई है। उत्तर प्रदेश भाजपा ने इस घटना को लेकर लिखा, “करहल में सपाई प्रशांत यादव व उसके साथियों ने एक दलित बेटी की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी क्योंकि उसने साइकिल पर वोट देने से मना कर दिया था। मैनपुरी में सैफई परिवार और अखिलेश यादव के गुंडे फिर से आंतक का माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं। मतदान करने से पहले एक पिता की पीड़ा जरूर सुनें।”
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने सपा पर इस मामले में हमला बोला है। बृजेश पाठक ने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, “मैनपुरी के करहल में एक दलित बेटी की समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और उसके साथियों द्वारा हत्या किया जाना अत्यंत दुखद एवं घोर निंदनीय कृत्य है। सपा का असली चेहरा यही है, निज स्वार्थ,सत्ता स्वार्थ के लिए किसी भी हद तक गिर सकती है।”
करहल विधानसभा सीट पर भाजपा ने अनुजेश यादव जबकि सपा ने पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव को उतारा है। दलित युवती की सपा को वोट ना देने के चलते हत्या के कारण करहल में माहौल भी तनावपूर्ण बना हुआ है। यूपी पुलिस ने करहल में मोर्चा संभाला हुआ है। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
0 Comments