UP News: अभी तक आपने पनीर-मिठाई और दूध में मिलावट करने की बातें सुनी होग, लेकिन यूपी के बस्ती में इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है.
UP News: अभी तक आपने पनीर-मिठाई और दूध में मिलावट करने की बातें सुनी होग, लेकिन यूपी के बस्ती में इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है. यहां एक जूस की दुकान वाला दुकानदार नकली जूस बनाते समय रंगे हाथ पकड़ा गया. जिस तरह से नकली जूस बनाया जा रहा था,अब उसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.
अब एक ग्राहक ने मिलावटी जूस के इस खेल के खिलाफ कोतवाली में शिकायत की है. इसके बाद खाद्य विभाग के अधिकारी सक्रिय हुए हैं और जूस सेंटर में जूस के सैंपल लिए हैं.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल मिलावटी जूस का पूरा मामला जनपद बस्ती के पटेल चौक से सामने आया है. यहां जूस पीने पहुंचे एक ग्राहक ने दुकानदार को उस समय पकड़ लिया, जब वह अनार के जूस में केमिकल मिलाकर जूस बना रहा था. दरअसल ग्राहक को कुछ शक हुआ तो वह दुकान के अंदर चला गया. दुकान के अंदर जाते ही वह हैरान रह गया.
ग्राहक ने देखा कि दुकानदार एक बर्तन में कलरफुल केमिकल का प्रयोग करके अनार का जूस बना रहा था. इस दौरान ग्राहक ने पूरी वीडियो रिकॉर्ड कर ली और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. बता दें कि जूस की दुकान चलाने वाले का नाम मंसूर अली है. फिलहाल अब खाद्य विभाग एक्टिव हो गया है. खाद्य विभाग कर्मियों ने जूस सेंटर में आकर सेंपल ले लिया है. फिलहाल ये मामला चर्चाओं में बना हुआ है.
0 Comments