यूपी के सीतापुर के महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के मिठौरा गांव में हल्दी की रस्म से पहले दूल्हा रात में दुल्हन के घर पहुंच गया. दूल्हा पूरी रात दुल्हन के कमरे में रहा. सुबह जब परिजनों ने कमरा खुलवाया तो सामने का मंजर देखकर कांप गए.
आइये जानते हैं पूरा मामला…
यूपी के सीतापुर के महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के मिठौरा गांव में शादी से पहले दूल्हा रात में दुल्हन के घर पहुंचा. 25 नवंबर को मंदिर में शादी होने वाली थी. दोनों एक कमरे में घुस गए. सुबह जब दोनों बाहर नहीं आए तो परिजनों ने दरवाजा खटखटाया. दूल्हा-दुल्हन का शव मिलने से खुशियां मातम में बदल गईं. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया. लड़के के परिजनों ने लड़की के जीजा के खिलाफ आरोप लगाया है. मामले में अब तक पुलिस को कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है. एसपी साउथ प्रवीन रंजन सिंह ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी.
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, बरगदिया गांव निवासी गुड्डू (25) का मिठौरा गांव निवासी रुचि (18) से पिछले वर्षों से प्रेम संबंध था. गुड्डू दैनिक मजदूरी करता था और उसका रुचि के घर आना-जाना था. दोनों पक्ष के परिजन को जब प्रेम-संबंध की भनक लगी तो उन्होंने इस रिश्ते को स्वीकार कर लिया. मृतक के मामा सुनील ने बताया कि दोनों परिवारों की रजामंदी से गुड्डू और रुचि की सीएम सामूहिक विवाह योजना के तहत 24 नवंबर को शादी होने वाली थी. शादी की सभी तैयारियां भी पूरी हो चुकी थीं पर किसी कारणवश प्रशासन से कार्यक्रम की डेट आगे बढ़ा दी गई थी.
परिजनों ने आपसी सहमति से गांव के ही मंदिर में 25 नवंबर को शादी कराने का फैसला लिया था. बकौल सुनील, गुड्डू बुधवार रात रुचि के घर गया हुआ था. गुरुवार सुबह घर में हल्दी की रस्म चल रही थी, तभी परिजनों की नजर रुचि के कमरे पर गई. दरवाजा अंदर से बंद था. जब परिजनों ने दरवाजा किसी तरह खोला तो वहां रुचि और गुड्डू के शव मिले. शव की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. पुलिस ने पहुंचकर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया.
जानकारी के मुताबिक, घटना से दो-तीन दिन पहले बुधवार को रुचि के जीजा से गुड्डू का विवाद हुआ था. दरअसल वह इस शादी के खिलाफ था. परिजनों का आरोप है कि रुचि के जीजा ने ही दोनों की हत्या की है. एएसपी दक्षिण प्रवीण रंजन सिंह और महमूदाबाद सीओ सतीश चंद्र शुक्ला भी घटना स्थल पर पहुंचे और मुआयना किया. फॉरेंसिक टीम की मदद से जांच पड़ताल शुरू की गई. एएसपी दक्षिण ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण पता चल सकेगा. एएसपी का कहना है कि फिलहाल अब तक परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई होगी.
0 Comments