Breaking News

इन देशों में महिलाएं रख सकती है एक से ज्यादा पति, लिस्ट में भारत की इस जगह का नाम शामिल

इन देशों में महिलाएं रख सकती है एक से ज्यादा पति, लिस्ट में भारत की इस जगह का नाम शामिल

5 places where women Married: भारत में पॉलीएंड्री की प्रथा विशेष रूप से हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले और तिब्बती समुदायों में देखी जाती है. इस परंपरा में एक महिला कई पुरुषों से विवाहित होती है जो अक्सर एक ही परिवार के सदस्य होते हैं जैसे कि भाई. यह परंपरा पांडवों की कथा से भी जुड़ी हुई है जहां द्रौपदी पांच पांडवों की पत्नी थीं.

नाइजीरिया की अनोखी परंपरा

नाइजीरिया में इरिग्वे जनजाति की महिलाएं पहले 'सह-पति' रखती थीं जहां वे विभिन्न पुरुषों के साथ विवाहित होती थीं. इस परंपरा को 1968 में समाप्त कर दिया गया था लेकिन इसके अवशेष आज भी कुछ पुराने सदस्यों में देखे जा सकते हैं.

केन्या में पॉलीएंड्री का आधुनिक उदाहरण

केन्या में 2013 में एक अनोखा मामला सामने आया जहां दो पुरुषों ने एक महिला से विवाह किया. केन्याई कानून (Kenyan legal system) इस तरह की व्यवस्था को मान्यता देते हैं जिससे यह परंपरा कुछ क्षेत्रों में वैधानिक रूप से संरक्षित है.

दक्षिण अमेरिका की जनजातीय परंपराएं

दक्षिण अमेरिका में बोरोरो और तुपी-कावाहिब जनजातियां (South American tribal customs) पॉलीएंड्री को अपनाती हैं. यहां महिलाएं कई पुरुषों से विवाहित होती हैं, जिससे सामाजिक संरचना में एकता और संपत्ति का संरक्षण होता है.

चीन में फ्रेटर्नल पॉलीएंड्री

चीन के कुछ क्षेत्रों में फ्रेटर्नल पॉलीएंड्री (Chinese fraternal polyandry) प्रचलित है, जहां भाई एक ही महिला से शादी करते हैं. इस परंपरा का मुख्य उद्देश्य परिवार की संपत्ति को विभाजित होने से बचाना होता है. यहां का मानना है कि एक बच्चे के कई पिता हो सकते हैं जिससे समाज में समरसता बनी रहती है.

0 Comments

Advertisement

Type and hit Enter to search

Close