Breaking News

हो गया ये बडा ऐलान! पत्थरबाजों पर पिस्टल तानने वाले थानाध्यक्ष को किया जाएगा सम्मानित

The police station in-charge who pointed a pistol at the stone pelters will be honored, this big announcement has been made
The police station in-charge who pointed a pistol at the stone pelters will be honored, this big announcement has been made

मुजफ्फरनगर। मीरापुर सीट पर उपचुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान वाले दिन ककरौली में हुए पथराव और थानाध्यक्ष द्वारा बलवाइयों पर पिस्टल तानने का वीडियो प्रसारित होने का मामला लगातार सुर्खियों में है।

एक तरफ ब्राह्मण महासभा संपूर्ण भारत ने थानाध्यक्ष समेत पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों को सम्मानित करने की घोषणा की है, तो पिस्टल तानने वाले थानाध्यक्ष के सामने खड़ी महिला तोहिदा को सपा नेता सम्मानित कराने की बात कर रहे हैं।

डीएम और एसएसपी को भी किया जाएगा सम्मानित ब्राह्मण महासभा संपूर्ण भारत के राष्ट्रीय प्रवक्ता उमादत्त शर्मा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी हरेंद्र शर्मा ने बताया कि ककरौली थानाध्यक्ष राजीव शर्मा के साथ ही डीएम और एसएसपी को भी सम्मानित किया जाएगा। थानाध्यक्ष ने दंगा होने से बचा लिया, उन्होंने गोली चलाई नहीं, बल्कि पथराव करने वालों को पिस्टल दिखा चेताया था। आत्मरक्षा में थानाध्यक्ष ने पिस्टल दिखाकर ही शांति कायम कर दी, जबकि सामने से पथराव हो रहा था।

कुछ लोग राजनीति करने के लिए थानाध्यक्ष को बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं और अधूरी वीडियो को प्रसारित किया जा रहा है। वीरेंद्र वर्मा विचार मंच और मालवीय परोपकारी समिति के पदाधिकारी भी सम्मानित करेंगे। उमा दत्त शर्मा ने बताया कि डीएम, एसएसपी से सम्मान करने के लिए कार्यक्रम में आने को समय लिया जाएगा। अगले सप्ताह यह कार्यक्रम किया जाएगा।

तोहिदा को अखिलेश यादव कर सकते हैं सम्मानित उधर, पथराव करने वालों को पिस्टल तानकर डराने के दौरान थानाध्यक्ष राजीव शर्मा और ककरौली निवासी महिला तोहिदा का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ था, जिसमें तोहिदा कह रही थी कि गोली मत चलाना, गोली चलाने का आदेश नहीं है तुम्हारे पास।

इसके बाद 21 नवंबर को पूर्व सांसद एवं सपा नेता कादिर राना और सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी ने ककरौली पहुंचकर तोहिदा से मुलाकात की थी। कहा था कि तोहिदा को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा सम्मानित कराया जाएगा। वहीं, तोहिदा के इस वीडियो के प्रसारित होने के बाद अखिलेश यादव ने भी बयान जारी किया था।

0 Comments

Advertisement

Type and hit Enter to search

Close