Breaking News

दुल्हन की तरफ प्यार से देख रहा था दूल्हा, अचानक चिल्लाने लगा बाप, फिर…

The groom was looking lovingly at the bride, suddenly the father started shouting, then...
The groom was looking lovingly at the bride, suddenly the father started shouting, then...

सोनीपत. हरियाणा के सोनीपत से शादी का एक गजब का मामला सामने आया है. जहां दूल्हा-दुल्हन एक साथ जयमाला स्टेज पर बैठे थे, दोनों एक दूसरे को प्यार भरी नजर से देख हंस रहे थे. तभी अचानक लड़के का बाप तेज-तेज चिल्लाने लगा और बोला कि कुछ नहीं बचा सब कुछ लुट गया. दरअसल, मुरथल रोड स्थित गैस्ट हाउस में शनिवार रात को शादी का कार्यक्रम चल रहा था. तभी शातिर चोरों ने दूल्हे के चाचा को ऐसा झटका दिया कि शादी समारोह में अफरा-तफरी मच गई. जी हां, जहां एक तरफ लोग शादी की खुशी में झूम रहे थे तभी वहां अचानक जोर-जोर से दुल्हे का बाप चिल्लाकर भागने लगा. हुआ कुछ ऐसा चोर ने दुल्हे के चाचा के 5.40 लाख रुपये से भरा बैग चोरी कर लिया और मौके से फरार हो गए. मौके पर पुलिस को बुलाया गया. पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है.

पूछताछ में पीड़ित ने बताया कि पैसे से भरा बैग दूल्हे के पिता को दे दिया था. लेकिन वह उस बैग को कुर्सी पर रखकर कहीं चले गए. बैग पर नजर टिकाए चोर धीरे से बैग उठाकर खिसक लिए. हालांकि चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. जिसमें युवक बैग लेकर जाता दिखाई दे रहा है. जानकारी के मुताबिक, मामचंद कॉलोनी निवासी अमित ने पुलिस को बताया कि उनके भाई ऋषि कुमार के बेटे हिमांशु की शादी का समारोह गीतांजलि गार्डन में था. उनके हाथ में एक बैग था जिसमें 5.40 लाख रुपये थे. शादी कार्यक्रम के चलते पैसे से भरा बैग मैंने अपने बड़े भाई को पकड़ा दिया, जिसके बाद मैं डीजे वाले की तरफ चला गया.

लेकिन तभी बड़े भाई रिश्तेदार के साथ फोटो खिंचवाने लगे और बैग को कुर्सी पर ही छोड़ दिया. इतने में कोई बैग को उठा ले गया. जब फोटो खिचाने के बाद कुर्सी की तरफ बैग देखा तो बैग वहां नहीं था. जिसके बाद कुछ देर इधर-उधर बैग को ढूंढा लेकिन बैग न मिलने पर बैंक्वेट हॉल में लगे सीसीटीवी चैक किया तो एक युवक बैग लेकर जाता दिखाई दिया. जांच करने पर बैग लेकर जा रहे युवक के साथ एक और अंजान युवक दिखा.

सीसीटीवी में साफ-साफ दिख रहा है कि एक युवक कुर्सी पर बैठा दिखाई दे रहा है और एक लगातार अमित के पीछे घूम रहा है. भतीजे के चाचा ने दोनों युवकों पर चोरी का शक जताया है. शिकायत मिलने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस प्रेस प्रवक्ता रविंदर कुमार ने बताया कि सेक्टर 27 थानापुलिस को शिकायत मिली है कि मुरथल रोड पर स्थित गीतांजलि गार्डन में शादी समारोह के दौरान दूल्हे के चाचा के पास से 5लाख 40हजार रुपए से भरा बैग चोरी हुआ है. शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

0 Comments

Advertisement

Type and hit Enter to search

Close