Breaking News

भारत के इस पड़ोसी देश में रहते हैं बहुत सारे मुस्लिम, लेकिन नहीं है एक भी मस्जिद, नाम जानकर सोच में पड़ जाते हैं लोग.

अगर हम बात मुसलमानों की करें तो भारत में मुसलमान हिंदुओं के बाद दूसरी सबसे बड़ी आबादी है। वहीं सबसे ज्यादा आबादी मुस्लिम लोगों की पाकिस्तान में है, इस वजह से पाक मुस्लिम की जनसंख्या के मामले में पहले स्थान पर मौजूद है। दुनिया के अलग-अलग देशों में मुसलमान मौजूद है और उनकी आस्था के केंद्र उनका मस्जिद है।

Mosque

हम सब जानते हैं कि जहां पर हिंदू या मुस्लिम जिस धर्म के लोग रहते हैं उसके आस-पास उनके आस्था से जुड़ी मंदिर या मस्जिद अवश्य होते हैं। आज हम आपको एक ऐसे देश के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर मुस्लिम तो रहते हैं, लेकिन वहां पर उनकी आस्था का केंद्र कहे जाने वाले एक भी मस्जिद नहीं है तो चलिए अब हम आपको उस देश के बारे में बताते हैं।

इस देश में एक भी मस्जिद मौजूद नहीं है

बता दें कि हम जिस देश की बात कर रहे हैं उस देश में हिंदू लोग भी रहते हैं और वहां हिंदुओं के लिए मंदिर भी मौजूद है, लेकिन उस देश में मुस्लिम लोगों के रहने के बावजूद मस्जिद मौजूद नहीं है। चलिए जानते हैं इस देश के बारे में और यह भी जानते हैं कि क्यों मुस्लिम लोगों के होने के बावजूद वहां पर एक भी मस्जिद नहीं है।

इस देश में नहीं है एक भी मस्जिद

आपको बता दें कि हम जिस देश की बात कर रहे हैं वह का भारत का पड़ोसी देश होने के साथ-साथ उसका अच्छा मित्र भी है। हम जिस देश की बात कर रहे हैं उसका नाम भूटान है। भूटान की बात करें तो यहां की कुल आबादी 7.5 लाख है, इसमें से पांच से सात हजार मुस्लिम आबादी है। अगर बात हिंदू की आबादी की करें तो यहां पर हिंदुओं की कुल आबादी 11.3 फ़ीसदी है। भूटान में बौद्ध मंदिर और मठ के साथ-साथ कई सारे हिंदू मंदिर भी मौजूद है, लेकिन वहां मुस्लिम लोगों के होने के बावजूद एक भी मस्जिद नहीं है।

भूटान में नहीं है एक भी चर्च

इतना ही नहीं भूटान में मस्जिद के साथ-साथ चर्च भी मौजूद नहीं है, जबकि यहां हजारों की संख्या में ईसाई लोग भी रहते हैं। बता दें कि जब यहां पर किसानों ने चर्च बनाने की अनुमति मांगी तो यहां पर चर्च बनाने की अनुमति नहीं दी गई। कई बार तो ऐसा हुआ है कि जब टूरिस्ट भूटान घूमने आते हैं, खासकर मुस्लिम और ईसाई तब उन्हें इबादत करने के लिए एक भी मस्जिद या चर्च नहीं मिलता है।

इबादत के लिए बनाया गया है प्रार्थना कक्ष

आपको बता दें कि वैसे भूटान के बमथांग नामक जगह पर एक छोटा सा प्रार्थना कक्ष जरूर बनाया गया है, जिसमें 3 कमरे मौजूद है। इन तीनों अलग-अलग कमरों में मुस्लिम, सिख और ईसाई धर्म के लोग आकर अपना प्रार्थना-अर्चना कर सकते हैं। बता दें कि जहां एक तरफ भूटान में एक भी मस्जिद या चर्च मौजूद नहीं है, वहीं दूसरी तरफ यहां कई सारे विशाल हिंदू मठ और मंदिर मौजूद है। आपको बता कि यहां सबसे विशाल हिंदू मंदिर भूटान की राजधानी थिंपू में मौजूद है।

0 Comments

Advertisement

Type and hit Enter to search

Close