Bollywood Actor : बॉलीवुड एक्टर (Bollywood Actor) किसी पहचान के मोहताज नहीं होते हैं। उनके फैन्स उनसे काफी प्यार करते हैं और उनकी हर एक चीज के बारे में जानकारी जानना चाहते हैं। ऐसे में बॉलीवुड स्टार्स भी किसी इंटरव्यू के माध्यम से या किसी भी माध्यम से अपने बारे में बताते रहते हैं। हाल ही में एक बॉलीवुड एक्टर ने एक ऐसा खुलासा किया है जिससे सुनकर हर कोई चौंक गया है। उन्होंने अपने पिता के ऊपर आरोप लगाए है जिसे लेकर अब कोहराम मच गया है। उस बॉलीवुड एक्टर (Bollywood Actor) ने पिता के ऊपर मार-पीट के आरोप जा लगा दिए हैं। इससे उनके फैन्स काफी गुस्से में आ गए हैं।
Bollywood Actor ने पिता के खिलाफ उठाई आवाज
बॉलीवुड (Bollywood Actor) में अपनी एक्टिंग के दम पर नाम कमाने वाले आयुष्मान खुराना आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। टीवी से लेकर बड़े पर्दे तक का एक्टर का सफर काफी रोमांचक रहा है। ‘ड्रीम गर्ल’ एक्टर ने हाल ही में ऑनली सेइंग पॉडकास्ट को दिए इंटरव्यू में अपने बचपन के ट्रॉमा और पिता की पिटाई को लेकर कई बड़े खुलासे किए। पॉडकास्ट में आयुष्मान से पूछा गया कि वो अपने पिता से कैसे अलग हैं? इसका जवाब देते हुए एक्टर ने कहा, ‘मैं अपने पिता से बिल्कुल अलग हूं। मेरे पिता तानाशाह थे। मुझे बचपन में बहुत पीटा गया है। मुझे जूतों और बेल्ट से बहुत पीटा गया है।’
आयुष्मान बोले, पापा ने मुझे बेल्ट और जूते से मारा
बॉलीवुड एक्टर (Bollywood Actor) अपने बचपन के ट्रॉमा पर चर्चा करते हुए कहते हैं, ‘मैं एक पार्टी में गया था। मेरी शर्ट से धुएं की बदबू आ रही थी। मैं सिगरेट नहीं पीता था, लेकिन बदबू की वजह से मुझे पीटा जाता था। मैंने बचपन से ही सिगरेट को हाथ नहीं लगाया क्योंकि मैं अपने पिता से बहुत डरता था।’ आयुष्मान खुराना के पिता पी. खुराना एक जाने-माने ज्योतिषी थे। इसके साथ ही वह एक ज्योतिष लेखक भी थे। आपको बता दें कि उन्होंने कई किताबें भी लिखी हैं। पिछले साल दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया था।
एक्टर ने बताया पिता बनने का अनुभव
फिल्म विक्की डोनर के दौरान बने पिता अपने इंटरव्यू के दौरान बॉलीवुड एक्टर (Bollywood Actor) आयुष्मान को एक बेटी का पिता होने पर गर्व था। आपको बता दें की आयुष्मान खुराना और ताहिरा ने साल 2008 में शादी की थी। आयुष्मान की पहली फिल्म विक्की डोनर साल 2012 में रिलीज हुई थी। इस दौरान वे एक बेटी के पिता बन गए थे। इस पर एक्टर ने कहा, ‘एक बेटी का पिता बनना एक अलग अनुभव है।’ एक्टर का मानना है की उनकी बेटी ने उन्हें एक अच्छा इंसान बनने में काफी मदद की है।
बेहद अच्छे पिता हैं आयुष्मान खुराना
इंटरव्यू में एक्टर ने अपनी शादी और पिता बनने के सफर के बारे में बात की और कहा कि, ‘मैं 20 साल की उम्र में पिता बन गया था। बॉलीवुड एक्टर (Bollywood Actor) आयुष्मान खुराना ने अपनी बेटी के बारे में कहा, “सबसे अच्छी बात यह है कि मेरी एक बेटी है। बेटियां आपको अधिक सहानुभूति सिखाती हैं, आप एक बेहतर इंसान बनते हैं”। वहीं आयुष्मान के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही धर्मा प्रोडक्शन की एक फिल्म में नजर आएंगे। जिस पर एक्टर इन दिनों काम कर रहे हैं।
0 Comments