Breaking News

आर्मी के नाम पर कलंक निकला ये जवान, घर से लेकर निकला था बारात, लेकिन रास्ते में दूसरी लड़की……



This-Soldier-Was-A-Disgrace-To-The-Name-Of-The-Army-Had-Left-Home-With-A-Wedding-Procession-But-Found-Another-Girl-On-The-Way


Army: बिहार के छपरा में एक सेना के जवान की शादी में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला हैं। आपको बता दें, सेना के जवान की बारात निकलने ही वाली थी और उसकी दुल्हनियां इंतजार कर रही थी लेकिन तभी इस कहानी में दूल्हे की प्रेमिका की एंट्री हो गई। जिसके बाद सेना के जवान ने मंदिर में अपनी प्रेमिका से शादी रचा ली। क्या है पूरा मामला आइए जानते है विस्तार से …



दूल्हे का इंतजार करती रह गई दुल्हन



सेना का जवान पप्पू कुमार जम्मू में तैनात है। जवान की बारात निकलने वाली थी और उत्तर प्रदेश में उसकी दुल्हन इंतजार कर रही थी लेकिन तभी इस कहानी में जवान की प्रेमिका की एंट्री हो गई। प्रेमिका ने दावा किया कि जवान ने 8 साल पहले ही उससे शादी कर ली थी। उसने थाने में शिकायत कर दी। इसके बाद माझी थाने ने इस मामले में हस्तक्षेप किया। इस बीच यूपी से सेना के जवान की होने वाली दुल्हन भी मांझी पहुंच गई। इस मामले में प्यार की जीत हुई। सेना के जवान को अपनी प्रेमिका से ही शादी करनी पड़ी।



दुल्हन को छोड़ प्रेमिका से रचाई शादी



बीते दिन, शुक्रवार (22 नवंबर) को माझी थाना परिसर में दिनभर चले इस हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद देर शाम सेना के जवान ने अपनी आठ वर्ष पुरानी प्रेमिका से मांझी रामघाट स्थित हनुमान गढ़ी मन्दिर में रचाई शादी। बलिया के नरही में सेना के जवान की कल ही एक अन्य युवती से होने वाली शादी कैंसिल हो गई। बारात निकलने से पहले ही प्रेमिका ने प्रेमी को पुलिस के हवाले कर दिया था।




0 Comments

Advertisement

Type and hit Enter to search

Close