Breaking News

किसानों और पुलिस में भयंकर बवालः जमकर लाठीचार्ज-किसानों के फोड डाले सिर

Fierce clash between farmers and police: Heavy lathicharge - farmers' heads broken
Fierce clash between farmers and police: Heavy lathicharge - farmers' heads broken

बठिंडा। भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत अधिग्रहण की गई जमीन के उचित मुआवजे की मांग को लेकर गांव दुन्नेवाला में किसानों और पुलिस के बीच टकराव हो गया है। अधिग्रहण की गई जमीन का कब्जा छुड़ाने के लिए आगे बढ़ रहे किसानों को खदेड़ने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पर पड़े हैं।

जिला प्रशासन की ओर से बीते वीरवार को गांव दुन्नेवाला, शेरगढ़ और भगवानगढ़ में करीब आठ किलोमीटर में जमीन का कब्जा लिया था। किसान इस जमीन का 70 लाख रूपये प्रति एकड़ मुआवजा मांग रहे हैं।

जमीन का कब्जा छुड़ाने की कोशिश में किसान जबकि प्रशासन की ओर से उन्हें 47 लाख रूपये दिए जा रहे हैं। आज बड़ी गिनती में किसान इस जमीन का कब्जा छुड़ाने की कोशिश कर रहे हैं। वे गांव दुन्नेवाला पहुंच चुके हैं। जिन्हें तीतर बीतर करने के लिए पुलिस की ओर से उन पर आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़ रहे हैं। स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।

0 Comments

Advertisement

Type and hit Enter to search

Close