UP News: मैनपुरी के करहल में भी आज वोटिंग की जा रही है. इसी बीच यहां से बड़ी खबर सामने आई है. यहां दलित युवती की कथित रेप के बाद हत्या कर दी गई है. युवती का शव नग्र अवस्था में मिला है. आरोप है कि समाजवादी पार्टी को वोट देने से मना करने पर युवती की हत्या की गई है.
UP News: मैनपुरी के करहल में भी आज वोटिंग की जा रही है. इसी बीच यहां से बड़ी खबर सामने आई है. यहां दलित युवती की कथित रेप के बाद हत्या कर दी गई है. युवती का शव नग्र अवस्था में मिला है. आरोप है कि समाजवादी पार्टी को वोट देने से मना करने पर युवती की हत्या की गई है.
पीड़ित परिजनों का आरोप है कि एक दिन पहले युवती को इसको लेकर घमकी भी मिली थी. कल ही युवती को 2 लोग जबरन बाइक पर बैठा ले गए थे, जिसके बाद आज युवती का शव थाना करहल इलाके में कंजरा नदी पुल के निकट मिला है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भी भेज दिया है. पुलिस को रेप की भी आशंका है. इस घटना के बाद पीड़ित परिजन भड़क गए हैं. पुलिस की कार्यशैली को लेकर भी पीड़ित परिजनों में गुस्सा है.
भाजपा को वोट देने की बात पर मिली थी धमकी
मृतक युवती के पिता का कहना है कि 3 दिन पहले वह अपनी बेटी के साथ कही जा रहे थे. इस दौरान एक नेता ने उनसे कहा कि वोट सपा को देना है. मगर उनकी बेटी ने फौरन बोल दिया कि वोट तो हमारा भाजपा को जाएगा. इसके बाद नेता और उसके साथियों ने बेटी को धमकी दी.
पीड़ित पिता का कहना है कि कल उनकी बेटी को 2 से 3 लोग बाइक पर जबरन बैठा कर ले गए. पूरा परिवार दिन-रात बेटी को खोजता रहा. इसके बाद बेटी के शव की जानकारी मिली. मृतका के पिता का कहना है कि उनकी बेटी को काफी बर्बरता के साथ मारा गया है. इस घटना के बाद पीड़ित परिजनों में कोहराम मच गया है.
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है.
0 Comments