Woman sub inspector slapped in Tikamgarh Viral Video: मध्य प्रदेश से महिला पुलिस की पिटाई का मामला सामने आया है। यहां के टीकमगढ़ जिले में भीड़ ने महिला दारोगा को कई चांटे मारे। लोग महिला दारोगा की ओर से भीड़ में खड़े एक युवक को थप्पड़ मारे जाने से नाराज थे। अब महिला दारोगा की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मृतक के परिजन कर रहे थे हंगामा दरअसल, बीते दिनों टीकमगढ़ में एक अनियंत्रित कार ने अधेड़ को जोरदार टक्कर मार दी थी। इस हादसे में उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी। हादसे के बाद चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया।
हालांकि, इस घटना के बाद मृतक के गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने बड़ागांव-खरगपुर स्टेट हाईवे पर दरगुवा गांव के पास सड़क को जाम कर दिया और पूरे मामले में कार्रवाई करने की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे।
हंगामे की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराने को कोशिश में जुट गई। इसी दौरान किसी बात को लेकर महिला दारोगा अनुमेहा गुप्ता ने भीड़ में शामिल मृतक के परिजन युवक को थप्पड़ मार दिया। बस फिर क्या था भड़के लोगों ने उन पर हमला कर दिया और उन्हें कई थप्पड़ मारे।
गाल ढंककर खड़ी हो गईं महिला दारोगा इस दौरान अपने बचाव के लिए वो गाल ढंककर खड़ी हो गईं, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि, अब इस पूरे मामले में अनुमेहा गुप्ता के आवेदन पर मुन्नीलाल लोधी सहित 7 नामजद और 20 अज्ञात के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा, मारपीट और महिला थाना प्रभारी से छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने कहा है कि पूरे मामले की जांच कर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के साथ इस तरह के व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस लोगों के मदद के लिए पहुंची थी उनके साथ ऐसा व्यवहार जायज नहीं है।
0 Comments