Breaking News

महात्मा गांधी से पहले नोट पर किसकी तस्वीर होती थी? बहुत कम लोग जानते है सही जवाब

Mahatma-Gandhi Notes-History: भारतीय मुद्रा जिसे हम रोजाना इस्तेमाल करते हैं उस पर एक ही व्यक्तित्व की छवि हमें नजर आती है: महात्मा गांधी. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि गांधीजी से पहले भारतीय नोटों पर किसकी तस्वीर होती थी?

पृष्ठभूमि और विकास

भारतीय नोटों पर महात्मा गांधी की तस्वीर का आगमन एक महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटना है. परंतु इससे पहले भारतीय नोटों (Indian banknotes) पर ब्रिटिश राज के दौरान किंग जॉर्ज VI की तस्वीर छपी होती थी. स्वतंत्रता के बाद इस तस्वीर को हटाकर भारतीय प्रतीकों को जगह दी गई.

अशोक स्तंभ का प्रतीक

1949 में, नए डिज़ाइन वाले नोट पेश किए गए, जिसमें अशोक स्तंभ (Ashoka Pillar) की तस्वीर थी, जो भारत की विरासत और सांस्कृतिक पहचान को दर्शाता है. यह बदलाव भारतीय मुद्रा की एक नई पहचान और स्वाभिमान की ओर एक कदम था.

महात्मा गांधी की फोटो होने का कारण

1969 में गांधी जयंती के मौके पर महात्मा गांधी की एक विशेष तस्वीर के साथ नोट जारी किए गए. यह तस्वीर सेवाग्राम आश्रम (Sevagram Ashram) में गांधीजी की थी जिसे विशेष रूप से उनकी 100वीं जयंती पर जारी किया गया था.

गांधीजी की स्थायी फोटो

1987 में भारतीय रिजर्व बैंक ने गांधीजी के मुस्कुराते चेहरे के साथ 500 रुपये का नोट जारी किया जिसे बाद में सभी मूल्यवर्ग के नोटों पर अपनाया गया. तब से लेकर आज तक हर भारतीय नोट पर महात्मा गांधी की तस्वीर दिखाई देती है.

0 Comments

Advertisement

Type and hit Enter to search

Close