90 के दशक के दौरान बॉलीवुड में कई हिट अभिनेता और अभिनेत्री ने प्रशंसकों का दिल जीता। इनमें से कई वो हैं, जिनके बच्चे अब बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं। इस तस्वीर में आपको मशहूर अभिनेत्री रेखा की गोद में जो मासूम बच्ची नजर आ रही है, ये भी उन्हीं में से एक स्टार किड हैं।
फोटो में मासूम सी दिख रही ये बच्ची अब काफी खूबसूरत हो चुकी है और कई फिल्मों में अपने अभिनय के जरिये फैंस का दिल जीत चुकी हैं। दरअसल, रेखा की गोद में दिख रही ये बच्ची बॉलीवुड के सुपरस्टार चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे हैं। सोशल मीडिया पर ये तस्वीर इन दिनों काफी तेजी से वायरल हो रही है। तस्वीर अनन्या पांडे ने रेखा के जन्मदिन पर अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर की थी।
30 अक्टूबर 1998 को जन्मीं अनन्या पांडे ने 2019 में अपने अभिनय करियर की शुरुआत करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2 से की। अनन्या को इसके लिये बेस्ट फीमेल डेब्यू के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार से नवाजा गया था। इसके बाद उनकी कुछ फिल्मों को खराब प्रतिक्रिया मिली, हालांकि गहराइयां में उनके प्रदर्शन को बेहतर प्रतिक्रिया मिली।
अनन्या पांडे 2017 तक धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ाई की। उन्होंने 2017 में पेरिस में वैनिटी फेयर के ले बाल डेस डेब्यूटेंटस कार्यक्रम में भाग लिया था। अनन्या पांडे अब तक पति-पत्नी और वो, खाली पीली, गहराइयां औऱ लाइगर में देखी गयी हैं। अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें, तो जल्द ही वे खो गये हम कहां और ड्रीम गर्ल-2 में नजर आने वाली हैं। ड्रीमगर्ल-2 में अनन्या पांडे के साथ लीड रोल में आयुष्मान खुराना दिखाई देंगे।
कई बार अनन्या पांडे को ट्रोलर्स का निशाना भी बनना पड़ा है। शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के ड्रग्स वाले केस के सिलसिले में 21 अक्टूबर 2021 को अनन्या पांडे को एनसीबी ने समन किया था। उनका नंबर आर्यन खान की व्हाट्स्एप चैट में पाया गया था, जिसके बाद उन्हें पूछताछ के लिये बुलाया गया। बात करें उनके लव रिलेशन की, तो खबरें हैं कि अभिनेत्री तीन सालों तक अभिनेता ईशान खट्टर को डेट कर अलग हो चुकी हैं।
0 Comments