Breaking News

कहां गई ‘महाभारत’ की माता 'कुंती', बी ग्रेड फिल्मों में काम कर कमा रही है दो वक्त की रोटी

Where-Has-Mahabharats-Mother-Kunti-Gone-Working-In-B-Grade-Films

Mahabharat: 90 के दशक का बी.आर. चोपड़ा का पॉपुलर शो ‘महाभारत’ पसंदीदा शोज में से एक रहा। इस शो ने लोगों के दिलों में अपनी अमिट छाप छोड़ी। इस शो के किरदारों को लोग आज भी याद करते हैं। लेकिन आज हम आपको ऐसे किरदार के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी एक्टिंग ने सभी का दिल जीता। लेकिन एक समय में एक्ट्रेस ने बी ग्रेड फिल्मों में भी काम किया और आज आलम यह है कि कोई नहीं जानता कि वह हीरोइन कहां और किस हाल में है। चलिए आपको बताते हैं ‘महाभारत’ (Mahabharat) की उस एक्ट्रेस के बारे में।

कौन है गुमनामी में खो चुकी Mahabharat की एक्ट्रेस

Nazneen
Nazneen

जिस एक्ट्रेस की हम बात कर रहे हैं वो और कोई नहीं बल्कि ‘महाभारत’ (Mahabharat) में पाडंवों की मां कुंती का रोल निभाने वाली नाजनीन है। एक्ट्रेस का जनम 1958 में कोलकाता में एक मुस्लिम परिवार में हुआ था। बाद में वह पेरेंट्स के साथ मुंबई में शिफ्ट हो गई। वो जिस स्कूल में पढ़ती थीं नीतू सिंह भी उसी में पढ़ती थी। दोनों में अच्छी दोस्ती हो गई।

नीतू सिंह अक्सर नाजनीन को अपनी मां के फ्लैट पर लंच के लिए बुलाया करती थीं। नाजनीन को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था और उनका सपना था कि वह एक बेहतरीन एक्ट्रेस बनें। उन्होंने साल 1972 में आई फिल्म सा रे गा मा पा से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की।

Mahabharat की एक्ट्रेस ने बी ग्रेड फिल्मों में किया काम

Nazneen
Nazneen

‘महाभारत’ (Mahabharat) एक्ट्रेस नाजनीन ने 1974 में ‘कोरा कागज’ में जया बच्चन की बहन का रोल अदा किया। जिसे काफी पसंद किया गया। इसके बाद उन्हें बहन के रोल ऑफर होने लगे जिनसे वो परेशान हो गईं। ऐसे में उन्होंने अपना करियर ही दांव पर लगा दिया और सभी ऑफर ठुकराने शुरू कर दिए। बताया जाता है कि वह फिल्मों में बहन की भूमिकाएं इसलिए ठुकरा रही थीं, क्योंकि वह बी-ग्रेड फिल्मों में लीड रोल कर रही थीं।

उन्होंने ‘चलते चलते’ (1976) और ‘दिलदार’ (1977) जैसी फिल्मों में काम किया। खबरों की मानें तो इन फिल्मों के निर्माता उनसे कहते थे कि अगर उन्होंने बहन के रोल मंजूर किए तो उनकी फिल्मों का घाटा उठाना पड़ेगा।

गुमनाम हो गई Mahabharat की फेमस एक्ट्रेस

Nazneen
Nazneen

बता दें कि नाजनीन को असली पहचान बी.आर. चोपड़ा के शो ‘महाभारत’ (Mahabharat) में कुंती का किरदार निभाकर मिली, जो 1988 में टेलीकास्ट हुआ था। शो में कुंती की भूमिका को बहुत पसंद किया गया था। वहीं महाभारत से पहचान पाने वाली एक्ट्रेस को लेकर खबरें हैं कि वो अचानक से गायब हो गईं। कोई नहीं जानता कि अब एक्ट्रेस किस हाल में हैं और कहां हैं। 1990 के बाद से कोई नहीं जानता कि वे कहां हैं और क्या कर रही हैं।

0 Comments

Advertisement

Type and hit Enter to search

Close