Breaking News

सामान लेकर आ मस्जिद के पास… संदिग्ध के फोन में मिली ऑडियो क्लिप, संभल में ऐसे जुटाए गए थे दंगाई?.

Bring your stuff to the mosque... Audio clip found in the suspect's phone, was this how rioters were gathered in Sambhal?
Bring your stuff to the mosque... Audio clip found in the suspect's phone, was this how rioters were gathered in Sambhal?

संभलः उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद के सर्वे वाले दिन भड़की हिंसा को लेकर पुलिस ऐक्शन मोड में है। पुलिस ने मामले में 27 लोगों को गिरफ्तार किया है और 7 एफआईआर दर्ज की हैं। गिरफ्तार किए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है। इस दौरान एक आरोपी के फोन से ऐसा ऑडियो क्लिप पुलिस के हाथ लगा है, जिससे यह दावा किया जा रहा है कि रविवार को भड़के दंगे के लिए पहले से साजिश की गई थी। ऑडियो में एक व्यक्ति कुछ ऐसा कहते सुना जा रहा है, जैसे वह हथियार लेकर अपने साथियों को उपद्रव के लिए बुला रहा हो।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, मामले की जांच कर रही पुलिस को संदिग्धों के फोन से यह ऑडियो क्लिप मिली है। इसमें एक अज्ञात व्यक्ति जामा मस्जिद के पास ज्यादा से ज्यादा लोगों के जुटने का आह्वान कर रहा है। ऑडियो में उसे यह कहते हुए सुना जा सकता है, “सामान लेकर आ मस्जिद के पास, मेरे भाई का घर है।” दावा किया जा रहा है कि सामान का मतलब हथियार है और यह सेंटेंस मस्जिद के पास उपद्रवियों के जुटने का इशारा है।

बता दें कि मामले में जांच कर रही पुलिस ने अब तक 30 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें तीन गिरफ्तारियां गुरुवार को हुई हैं। 7 एफआईआर दर्ज कराई गई हैं। सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और स्थानीय विधायक इकबाल महमूद के खिलाफ भी केस दर्ज किए गए हैं। दोनों का नाम एफआईआर में है। पुलिस का कहना है कि हिंसा से कुछ दिन पहले बर्क ने जामा मस्जिद का दौरा किया था। वहां उन्होंने भड़काऊ टिप्पणी की थी, जिसके बाद रविवार की हिंसा की घटना हुई।

बता दें कि रविवार को डीएम-एसपी और पुलिस फोर्स के साथ कोर्ट के आदेश पर जामा मस्जिद का सर्वे करने के लिए एक टीम संभल पहुंची थी। इससे आक्रोशित स्थानीय मुस्लिम समुदाय के लोगों ने टीम पर हमला बोल दिया था। इस दौरान जमकर पत्थरबाजी हुई थी और वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया था। हिंसा में 4 लोगों की मौत भी हो गई। कई पुलिस के जवान भी घायल हुए थे।

0 Comments

Advertisement

Type and hit Enter to search

Close