Breaking News

श्रीदेवी के साथ एक्टिंग के लिए कॉकरोच को पिलाई गई शराब, नशे में धुत होकर दिया यादगार सीन

Cockroach-Was-Given-Alcohol-To-Act-With-Sridevi

Sridevi: हिंदी सिनेमा में कई ऐसी फिल्में आई जो एक बार देखने के बाद ही दर्शकों के दिलों में बस गईं। इन्हीं में से एक साल 1987 में आई श्रीदेवी (Sridevi) और अनिल कपूर की फिल्म मिस्टर इंडिया। ये अपने समय से काफी आगे और आइकॉनिक फिल्म थी। इस फिल्म की दिलचस्प कहानी, शानदार निर्देशन और सितारों की जबरदस्त एक्टिंग की वजह से आज भी इस फिल्म की तारीफ होती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म के सितारों के साथ एक कॉकरोच ने भी ऐसी एक्टिंग की थी जिस वजह से वो भी सुर्खियों में छा गया।

Sridevi के साथ कॉकरोच ने थी एक्टिंग

Sridevi-Anil Kapoor
Sridevi-Anil Kapoor

श्रीदेवी (Sridevi) और अनिल कपूर की फिल्म मिस्टर इंडिया के डायरेक्टर शेखर कपूर ने इंटरव्यू के दौरान इस सीन का जिक्र किया। डेली पोस्ट के साथ एक बातचीत में उन्होंने फिल्म के शूट के दिनों को याद किया था। फिल्म में कॉकरोच का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया था कि फिल्म में एक सीन था कि कॉकरोच श्रीदेवी का पीछा करता है। इस सीन के लिए हर कोई मशक्कत में था कि कॉकरोच से श्रीदेवी के पीछे भागने की एक्टिंग कैसे करवाई जाए।

Sridevi संग सीन के लिए कॉकरोज को पिलाई थी शराब

Sridevi
Sridevi

डायरेक्टर ने बताया कि हर कोई इस जुगत में लगा था। तभी फिल्म के सिनेमैटोग्राफर बाबा आजमी के दिमाग में एक आइडिया आया। बाबा ने शेखर से कहा कि कॉकरोच को शराब पिला देते हैं, जिससे वो नशे में आएगा। उनका ये आइडिया रास आ गया और बस फिर क्या था। दोनों ने कॉकरोच के सामने थोड़ी सी रम गिरा दी और कुछ देर बाद सच में कॉकरोच ने उसकी कुछ बूंदे पी लीं। थोड़ी देर बाद कॉकरोच को सच में नशा होने लगा। तभी श्रीदेवी (Sridevi) के पीछे भागने की एक्टिंग भी करने लगे और वो सीन करना मेकर्स के लिए आसान हो गया। उन्होंने कहा कि शायद कॉकरोच को ओल्ड मोंक पसंद आई थी।

Sridevi की फिल्म का बनेगा सीक्वल

Mr. India
Mr. India

बता दें कि मिस्टर इंडिया फिल्म में अनिल कपूर और श्रीदेवी (Sridevi) के अलावा सतीश कौशिक, अमरीश पुरी और अन्नू कपूर जैसे दिग्गज कलाकार नजर आए थे। फिल्म का निर्माण बोनी कपूर ने किया था। हाल ही में मेकर्स ने खुलासा किया था कि इसका सीक्वल फिलहाल प्री-मैच्योर स्टेज पर है। एक इंटरव्यू के दौरान बोनी कपूर ने कहा, “यह निश्चित रूप से वापस आएगा। जब इसे होना होगा, यह होगा। बोनी कपूर ने बताया कि एक विदेशी स्टूडियो/पश्चिमी स्टूडियो ने मुझसे कॉन्टेक्ट किया था। मैं ज्यादा बात नहीं कर सकता लेकिन ऐसा होगा, आने वाले समय में ऐसा जरूर होगा।”

0 Comments

Advertisement

Type and hit Enter to search

Close