Breaking News

अभिषेक की तरह माँ का भी आया किसी और पर दिल, इस शख्स के लिए किया प्यार का इज़हार

Jaya-Bachchan-Like-Abhishek-Mother-Also-Fell-In-Love-With-Someone-Else

Jaya Bachchan: इन दिनों बच्चन परिवार काफी सुर्खियों में बना हुआ है। वजह हैं अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के बीच तलाक की खबरें। कहा जा रहा है कि जल्द ही दोनों का तलाक होने वाला है। इस बीच जया बच्चन (Jaya Bachchan) का एक इंटरव्यू भी वायरल हो रहा है जिसमें वह अमिताभ बच्चन के लिए नहीं बल्कि किसी और शख्स के लिए अपने प्यार का इजहार करती हुई नजर आ रही हैं। जिसे देख यूजर्स का कहना है कि मां भी बेटे की तरह ही निकली। चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।

अमिताभ नहीं इस शख्स से प्यार करती है Jaya Bachchan

दरअसल कॉफी विद करण के सीजन 2 में जया बच्चन (Jaya Bachchan) और हेमा मालिनी साथ पहुंची थी। यहां पर जया ने अपने क्रश के बारे में खुलकर बात की थी। जया ने धर्मेंद्र के प्रति अपने क्रश के बारे में खुलकर बात की थी। उन्होंने एक्टर को ग्रीक गॉड कहा और ये स्वीकार किया कि वो जब पहली बार उनसे मिली थी तो उन्हें देखती ही रह गई थी। एक्ट्रेस ने हेमा मालिनी के सामने बताया कि जब वह पहली बार उनसे मिली तो उनका हाल कैसा था।

Jaya Bachchan ने किया अपने प्यार का इजहार

Jaya Bachchan
Jaya Bachchan

जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने आगे कहा कि मैं उनसे प्यार करती थी और इसलिए मुझे बसंती का किरदार निभाना चाहिए था। जब मैं उनको पहली बार देखा तो मैं घबरा गई और सोफे के पीछे जाकर छुप गई। जया बच्चन ने आगे बताया कि वह बहुत ही शानदार नजर आ रहे थे और मुझे आज भी याद है कि उन्होंने क्या पहना हुआ था। उन्होंने एक वाइट कलर की ड्रेस पहनी हुई थी। एक सफेद पेंट और सफेद शर्ट पहनी हुई थी। वह देखने में एकदम ग्रीक गॉड की तरह लग रहे थे। ये सुनकर ड्रीम गर्ल उन्हें देखती रह गईं थीं।

Jaya Bachchan ने एक्टर संग की थी ये फिल्में

Jaya Bachchan-Hema-Amitabh-Dharmendra
Jaya Bachchan-Hema-Amitabh-Dharmendra

अब जया बच्चन (Jaya Bachchan) का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा हेमा मालिनी अनकंफर्टेबल हो गई है। दूसरे ने लिखा इसलिए रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म में जया बच्चन को धर्मेंद्र की पत्नी का रोल दिया था। बता दें कि जया बच्चन और धर्मेंद्र ने मिली और चुपके-चुपके जैसी फिल्मों में काम किया था। शोले में भी जया बच्चन ने राधा का किरदार निभाया था और उनकी जोड़ी अमिताभ बच्चन के साथ बनी थी। वहीं हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की जोड़ी दिखाई गई थी।

0 Comments

Advertisement

Type and hit Enter to search

Close