Shilpa Shetty: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। हाल ही में उन्हें लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि ईडी ने पोर्नोग्राफी मामले में एक्ट्रेस के घर और ऑफिसों में छापेमारी की है। बता दें कि शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और राज कुंद्रा (Raj Kundra) पर मोबाइल ऐप के जरिए अश्लील कंटेंट बनाने और उसे बेचने से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में ईडी ने ये छापेमारी की है। अभी तलाशी जारी है, और ईडी अपना काम कर रही है। ईडी ने मुंबई और उत्तर प्रदेश में करीब 15 स्थानों पर छापेमारी की है।
Shilpa Shetty के घर ईडी ने मारा छापा
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और राज कुंद्रा एक बार फिर से पोर्नोग्राफी मामले की वजह से चर्चा में आ गए हैं। उनके घर आज यानी 29 नवंबर को ईडी ने छापेमारी की है। ये मामला साल 2021 से अब तक शांत नहीं हुआ है। बता दें कि ईडी न सिर्फ शिल्पा और राज के घर और ऑफिस में बल्कि उनके करीबियों के घर पर भी तलाशी कर रही है। वहीं इससे पहले 2021 में मुंबई क्राइम ब्रांच ने राज कुंद्रा को गिरफ्तार भी किया था। बाद में उन्हें कोर्ट ने जमानत दे दी थी। हालांकि राज कुंद्रा ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से इनकार किया था।
कानूनी परेशानी से घिरी हैं Shilpa Shetty
बता दें कि इसी साल 2024 की शुरुआत में ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच करते हुए राज कुंद्रा के मुंबई के जुहू इलाके के एक फ्लैट, पुणे का एक बंगला और 98 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों सहित उनकी संपत्ति जब्त कर ली थी। शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और उनके पति साल 2018 से इस कानूनी परेशानी का सामना कर रहे हैं। ईजी ने साल 2018 में जब पोंजी स्कीम में शामिल होने के लिए अमित भारद्वाज की जांच शुरू की थी उसके बाद से ही शिल्पा और उनके बिजनेसमैन पति राज कुंद्रा का नाम इस जांच में सामने आया था।
Shilpa Shetty ने ईडी को किया था सहयोग
इस मामले में शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और उनके पति राज कुंद्रा को संदिग्धों के तौर पर देखा जा रहा था। वहीं कपल ने खुद को बेगुनाह बताते हुए ये दावा किया था कि उन्होंने ईडी की जांच में पूरा सहयोग किया था। जहां राज कुंद्रा कई बार अदालत में पेश हुए तो शिल्पा ने सभी पेपर ईडी ऑफिसर्स को दिखाए थे।
बता दें कि साल 2021 में चार महिलाओं ने राज कुंद्रा के खिलाफ शिकायत की थी एक वेब सीरीज में एक्टिंग का काम देने का वादा करने के बाद उन्हें अश्लील कंटेंट शूट करने के लिए मजबूर किया गया था। जिसके बाद मुंबई पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि, सिंतबर 2024 में राज को मुंबई की आर्थर जेल से रिहा कर दिया गया था।
0 Comments