वास्तु शास्त्र में दैनिक जीवन में इस्तेमाल की जाने वाली चीजों को भी वास्तु उपाय के रूप में प्रयोग करके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन की दिशा दिखाई जाती है। आज हम आपको वास्तु में सुझाए गए फिटकिरी के कुछ टोटकों की जानकारी देंगे जिन्हें करने से जीवन में व्याप्त परेशानियों से निजात मिलती है और सुख शांति व खुशहाली का आगमन होता है।
अमूमन हम सभी फिटकिरी का अपने घरों में किसी न किसी रूप में उपयोग करते हैं। फिटकरी को कुछ रोगों में दवा के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है। वास्तु शास्त्र में भी फिटकरी को जीवन से जुड़ी समस्याओं के इलाज के रूप में प्रयोग किया जाता है। आइए जानते हैं वास्तु में फिटकरी के अचूक उपाय के बारे में-
वास्तु दोष से निजात
यदि आपके घर या कार्यालय में वास्तु दोष है तो 50 ग्राम फिटकरी का टुकड़ा लेकर घर अथवा कार्यालय के किसी कोने में रख दें। ऐसा करने वास्तु दोष से छुटकारा मिलेगा व घर में सुख समृद्धि बनी रहेगी।
अर्थ लाभ
बहुत प्रयास के बाद भी अनुकूल परिणाम ना मिल रहा हो तो नहाने के पानी में थोड़ा सा फिटकिरी डाल कर नहाना चाहिए। इससे धनार्जन के मार्ग में आने वाली रुकावटें दूर होती हैं।
तरक्की के लिए
काले रंग के कपड़े में फिटकरी को बांधकर प्रतिष्ठान या अपने निजी कार्यालय में रख दें। इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और तरक्की का रास्ता खुलता है।
बुरे सपनों से राहत
यदि हमेशा बुरे सपनों से आप परेशान हैं तो किसी काले कपड़े में फिटकरी बांधकर तकिए के नीचे रखकर सोएं। ऐसा करने से बुरे सपनों और अनचाहे भय से मुक्ति मिलती है।
पारिवारिक कलह से मुक्ति
घर में होने वाले आपसी कलह से छुटकारा पाने के लिए एक गिलास पानी में फिटकरी डालकर उसे अपने बिस्तर की नीचे रख लें। सुबह उठकर इस पानी को किसी पीपल के पेड़ में डाल आएं। इस उपाय को करने से घर में सुख शांति पुनः वापस आ जाती है।
कर्ज से छुटकारा
यदि किसी के ऊपर कर्ज का बोझ बढ़ता जा रहा हो तो फिटकिरी के टुकड़े पर लाल सिंदूर लगाकर पान के पत्ते में लपेटकर कलावे से बांध दें। ऐसा करने के बाद उसे पीपल के पेड़ के नीचे रख कर आ जाएं। इस उपाय को करने से शीघ्र ही कर्ज से मुक्ति मिलेगी।
0 Comments