Breaking News

मोजे में प्याज डालकर पहनें और सो जाएं एक रात, सुबह खुद बोलेंगे- ये तो है चमत्कार …

मोजे में प्याज डालकर पहनें और सो जाएं एक रात, सुबह खुद बोलेंगे- ये तो है चमत्कार ...

प्याज का प्रयोग हम सब खाने में करते हैं, ये एक ऐसी चीज़ हैं जिसके बिना हमे कोई चीज़ अच्छी नहीं लगती हैं लेकिन क्या आप जानते हैं ये छोटी सी प्याज हमारे कितने काम की चीज़ हैं, आज हम आपको इस प्याज से शरीर में होने वाले फायदों के बारें में बताने वाले हैं, प्याज से हमारे शरीर में कई फ़ायदे होते हैं जिन्हें सुनने के बाद आप हैरान रह जाओगे .क्या आपने कभी सुना था कि प्याज को मोजे में रखकर सोने से भी बहुत फायदा होता है, जी हां यह सच है, वाकई प्याज को मोजे में रखकर सोने से बहुत फायदा मिलता है, ब्लड, हार्ट, बैक्टीरिया से संबंधित बहुत से फायदे हैं जो प्याज से मिल सकते हैं एक शोध के मुताबिक पैरों के नीचे सीधे अलग-अलग तंत्रिका तंत्र होते हैं, जो कि शरीर के विभिन्न अंगों से जुड़ी हुई होती हैं.

ये शरीर के भीतर एक शक्तिशाली बिजली के सर्किट की तरह से काम करते हैं, मगर ये अक्सर ही जूते और चप्पल पहनने की वजह से निष्क्रिय हो जाते हैं, ऐसे में प्याज काम आता है इसी के साथ अगर हम मोजो में प्याज रखकर सोते हैं तो इससे पैस से आने वाली बदबू भी दूर हो जाती हैं.

मोजे में प्याज रखकर सोने से अंगों को भी स्वस्थ रखा जा सकता है, शोधकर्ताओं का कहना है कि प्याज में मौजूद फॉस्फोरिक एसिड, खून की धमनियों में घुस कर खून को शुद्ध बनाता है.

आपको ज्यादा कुछ नहीं कर करना है, बस दो स्लाइस लेना है और एक-एक को दोनों पैर के मोजों में डालकर सो जाना है लेकिन प्याज मोजों में डालते वक्त ध्यान रखें कि प्याज की स्लाइस तलवों से चिपकी रहे.

माना जाता है कि प्याज के प्रयोग से हृदय एवं पेट को भी फायदा मिलता है, जिनके ह्रदय की धड़कन बढ़ जाती है और जिन्हें घबराहट होती है उनके लिए प्याज बेहद फायदेमंद है.

0 Comments

Advertisement

Type and hit Enter to search

Close