Karhal Dalit Girl Murder News: मैनपुरी के करहल इलाके में बुधवार को एक तरफ उपचुनाव के लिए वोट पड़ रहे थे, तो दूसरी ओर यहां एक इलाके में हाहाकार मचा था. आरोप है कि यहां एक लड़की की गैंगरेप के बाद सिर्फ इसलिए हत्या कर दी गई, क्योंकि उसने बीजेपी को वोट देने की बात कही थी. एसपी मैनपुरी विनोद कुमार का कहना है कि 'परिवार के द्वारा बताया गया कि भाजपा को वोट देने की बात कहने पर उनकी लड़की की हत्या हुई है. इस एंगल पर भी विवेचना की जा रही है.'
युवती के पिता ने ये बताया
युवती के पिता का दावा है कि '18 नवंबर को मेरी बेटी मोहम्मद मोहल्ले के अंबेडकर पार्क में बैठी थी, तब बाइक सवार प्रशांत यादव ने उससे पूछा कि किसको वोट करोगी तो बेटी ने कहा कि बीजेपी से हमें प्रधानमंत्री आवास योजना में घर मिला, राशन मिल रहा है तो बीजेपी को वोट करेंगे.'
मृतका के पिता के अनुसार, बीजेपी को वोट देने की बात सुनते ही प्रशांत यादव ने धमकी दी. घरवालों की मानें तो अगले दिन प्रशांत और उसका साथी मोहन कठेरिया साजिश के तहत उसकी बेटी को अपनी बाइक से ले गए. मोहल्ले के लोगों ने लड़की को बाइक से जाते हुए भी देखा, लेकिन फिर वह कभी नहीं लौटी. देर तक जब पता नहीं चला तो घर वालों ने पूछताछ की. पता चला कि लड़की प्रशांत के साथ बाइक पर बैठकर गई है. प्रशांत के घर पर लड़की का भाई पहुंचा तो वहां घर पर लड़की की चप्पल दिखाई पड़ी जिस पर उसने कहा कि 'बहन की चप्पल तो यहीं है, बहन कहां गई.' दावा है कि इस पर आरोपी प्रशांत ने अपनी पत्नी को फोन कर कहा कि 'चप्पल घर के पीछे फेंक दो.'
जिस दलित परिवार की बेटी की हत्या की गई यूपी Tak उसके घर भी पहुंचा, तो वहां प्रधानमंत्री आवास योजना लाभार्थी लिखा था. मृतका के पिता कह रहे थे कि 'हम लोग तो गरीब हैं, सब्जी बेचकर पेट पाल रहे थे. बीजेपी ने हमें घर दिया, राशन दिया, तो हम सब बीजेपी को वोट कर रहे थे, लेकिन प्रशांत यादव को यही बात नागवार गुजरी और उसने हत्या कर दी.'
19 नवंबर को दिनभर लड़की को ढूंढने के बाद पता नहीं चला. 20 नवंबर की सुबह लड़की की लाश घर से करीब 10 किलोमीटर दूर बरनावल इलाके में नहर के किनारे एक बोरी के अंदर पड़ी मिली. भाई और मां का कहना है कि पुलिस ने अगर सक्रियता दिखाई होती तो शायद बेटी जिंदा होती. परिवार की तरफ से दी गई तहरीर पर करहल थाने में गैंगरेप और मर्डर की धारा में मुकदमा दर्ज करवाया गया है. दोनों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं.
एसपी मैनपुरी विनोद कुमार का कहना है कि 'परिवार के द्वारा बताया गया कि भाजपा को वोट नहीं देने के कारण उनकी लड़की की हत्या हुई है. इस एंगल पर भी विवेचना की जा रही है.'
0 Comments