Jharkhand Assembly Election Results 2024 Live Updates: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर आज का दिन बेहद अहम रहा है क्योंकि आज चुनाव नतीजों के दिन झारखंड में जेएमएम-कांग्रेस का सिक्का चला है। सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ पिछले 5 साल में जो कैंपेन बीजेपी ने चलाया था, वह कैंपेन आज अब तक चुनावी रुझानों में फुस्स साबित हुआ है। हालांकि अभी ये रुझान हैं लेकिन माना जा रहा है कि इनके पलटने की संभावनाएं काफी कम हैं।
राज्य में मुख्य मुकाबला NDA और INDIA गठबंधन के बीच है। NDA में जहां बीजेपी, आजसू, जेडीयू जैसे दल शामिल हैं तो वहीं इंडिया गठबंधन में जेएमएम, कांग्रेस, आरजेडी जैसी मुख्य पार्टियां हैं। अब यह देखना होगा कि राज्य कि जनता हेमंत सोरेन की सरकार एक बार फिर बनवाती है, या एनडीए को 5 साल बाद सत्ता में बिठाती है। पिछले चुनाव में जेएमएम-कांग्रेस ने नतीजों के बाद सरकार बनाई थी और मुख्यमंत्री की कुर्सी झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता हेमंत सोरेन ने संभाली थी। अब उनके सामने सरकार बनाने की चुनौती है।
0 Comments