Breaking News

Aayushman card होने पर भी हॉस्पिटल वाले नहीं कर रहे मुफ्त में इलाज तो यहां करें शिकायत

Aayushman card होने पर भी हॉस्पिटल वाले नहीं कर रहे मुफ्त में इलाज तो यहां करें शिकायत

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : केंद्र सरकार की कई योजनाओं (schemes of central government) में से एक योजना है आयुष्मान भारत योजना। दरअसल, ये एक स्वास्थ्य योजना है जिसके अंतर्गत पात्र लोगों का मुफ्त इलाज किया जाता है। इसमें सबसे पहले पात्र लोगों को आयुष्मान कार्ड (Ayushamn Card  Benefits)बनवाना होता है और इसके बाद इस कार्ड के जरिए आप योजना में पंजीकृत अस्पताल में अपना पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करवा सकते हैं। 

मौजूदा समय में इस योजना का लाभ एक बड़ी संख्या में लोग उठा भी रहे हैं। पर इन सबके बीच ये देखने को भी मिला है कि कई अस्पताल आयुष्मान कार्डधारकों को मुफ्त का इलाज (Free treatment to Ayushman card holders) देने से मना कर देते हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो चुप न बैठें और आप ऐसे अस्पताल की शिकायत कर सकते हैं। आप अगली स्लाइड्स में जान सकते हैं कि आप कैसे अस्पताल की शिकायत कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इस बारे में...

दरअसल, इस योजना के अंतर्गत जिन लोगों के आयुष्मान कार्ड बनते हैं वे लोग रजिस्टर्ड अस्पतालों में अपना मुफ्त इलाज करवा सकते हैं, लेकिन अगर कोई अस्पताल ऐसा करने से मना करता है तो आप उसकी शिकायत दो तरीकों से कर सकते हैं। पहला एक नंबर डायल कर और दूसरा ऑनलाइन माध्यम से।

पहला तरीका (Ayushamn Card Hospital Complaint)

आमतौर पर देखने में आता है कि लोगों को ये जानकारी नहीं होती है कि अगर कोई अस्पताल उनका मुफ्त इलाज करने से मना कर दे तो उन्हें क्या करना चाहिए। इसलिए आयुष्मान कार्डधारक चुप हो जाते हैं और अस्पताल के खिलाफ शिकायत नहीं करते हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि अब आप इनकी शिकायत कर सकते हैं।

अगर कोई भी ऐसा अस्पताल जो आयुष्मान भारत योजना में पंजीकृत है और आपको बतौर लाभार्थी मुफ्त इलाज का लाभ देने से मना कर रहा है, तो ऐसे में आपको एक नंबर डायल कर उसकी शिकायत करनी है और ये नंबर है 14555

इस नंबर पर आप अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं जहां से आपकी उचित मदद की जाती है।

दूसरा तरीका (Ayushamn Card)

आप चाहें तो अस्पताल की शिकायत योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी शिकायत कर सकते हैं इसके लिए आपको इस https://cgrms.pmjay.gov.in/GRMS/loginnew.htm लिंक पर जाना है और यहां से अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

0 Comments

Advertisement

Type and hit Enter to search

Close