Gorakhpur News : यूपी के गोरखपुर (Gorakhpur News) में अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यूपी के गोरखपुर में एक महिला अपने इंस्टाग्राम प्रेमी के साथ भाग गई। वह अपने साथ अपने चार बच्चों को भी ले गई। जब महिला के पति को इस बात की जानकारी हुई तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। अब पति ने थाने में अपनी पत्नी और बच्चों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। साथ ही उन्हें ढूंढकर वापस लाने वाले को इनाम देने की भी घोषणा की है। इस मामले से वह काफी हद तक टूट चुका है।
गोरखपुर में सामने आया सनसनीखेज मामला
बता दें कि गोरखपुर (Gorakhpur News) पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है। साथ ही इंस्टाग्राम प्रेमी के बारे में पता लगा रही है। प्यार जानकारी के मुताबिक महिला को इंस्टाग्राम पर रील बनाने का शौक था। धीरे-धीरे दोनों में प्यार हो गया। पति का आरोप है कि महिला उसी दोस्त के साथ भागी है और उसके चार बच्चों को भी अपने साथ ले गई है।
मामला रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र का है। महिला के पति ने बताया कि उसकी पत्नी गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में काम करती थी। ड्यूटी से आने के बाद वह इंस्टाग्राम रील बनाती थी। उसका ज्यादातर समय सोशल मीडिया पर बीतता था।
लवर के साथ भागी शादीशुदा महिला
अब पति को डर है कि उसके साथ कोई अनहोनी हो सकती है। इसलिए उसने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है और उसे ढूंढ़ने वाले को 2000 रुपये इनाम देने की घोषणा की है। (Gorakhpur News) रामगढ़ताल के कांशीराम कॉलोनी में रहने वाले नौ बच्चों के पिता बाबूउद्दीन अंसारी (50) की दूसरी पत्नी फूलजहां खातून (35) चार बच्चों को लेकर कहीं चली गई।
पति का कहना है कि वह दिनभर घर में बैठकर इंस्टाग्राम पर रील बनाती थी। इसी दौरान उसकी किसी से दोस्ती हो गई, वह उसके साथ चली गई है। पीड़ित पति की शिकायत पर रामगढ़ताल थाने की पुलिस गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर महिला के नंबर की सीडीआर निकलवा रही है।
बाबूउद्दीन ने पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट
बाबूउद्दीन ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसकी पत्नी 10 नवंबर की शाम चार बजे कहीं चली गई है। मोबाइल नंबर पर कॉल करने पर वह स्विच ऑफ बता रहा है। पत्नी (Gorakhpur News) अपने चार बच्चों मुस्कान (13), रिजवान (08), नाजिया (06) और डेढ़ साल के आरिफ को भी साथ ले गई है। बाबूउद्दीन कुशीनगर के हाटा सुकरौली के पड़री सेखपुरवा का मूल निवासी है।
वह कांशीराम कॉलोनी में किराए के मकान में रहकर ऑटो चलाता है। वह खुद छोटा कीपैड मोबाइल इस्तेमाल करता है। उसने पत्नी को महंगा एंड्रायड मोबाइल फोन दिलाया था। पति का आरोप है कि वह दिनभर अपनी एक महिला मित्र के साथ रील बनाती थी।
फरियादी की दूसरी पत्नी थी गुमशुदा महिला
सोशल मीडिया (Gorakhpur News) पर दोस्त ने उसे बहला-फुसलाकर घर से भगा दिया है। बाबूउद्दीन की पहली शादी 30 साल पहले हुई थी, जिससे उसके 5 बच्चे थे। हालांकि 12 साल पहले उसने अपनी पहली पत्नी को छोड़ दिया था। इसके बाद बाबूउद्दीन ने भदोही की रहने वाली फूलजहां से शादी की, जिससे उसके चार बच्चे हैं।
लेकिन अब फूलजहां बच्चों को लेकर भाग गई है। वह (Gorakhpur News) खुद छोटा कीपैड मोबाइल इस्तेमाल करता है। उसने पत्नी को महंगा एंड्रायड मोबाइल दिलाया था। पति का आरोप है कि वह पूरा दिन अपनी एक महिला मित्र के साथ रील देखने में बिताती है।
0 Comments