Breaking News

8 की उम्र में झेली पिता की हवस, करता था गंदी हरकतें…. साउथ एक्ट्रेस खुशबू ने सुनाई आपबीती

 

ग्लैमरस इंडस्ट्री से जुड़ी अभिनेत्रियां अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने निजी जीवन के लिए भी चर्चा में रहती है। इंडस्ट्री में ऐसी कई अभिनेत्रियां है जो यौन शोषण का शिकार हुई है। कई अभिनेत्रियों ने कास्टिंग काउच का भी दर्द झेला तो कईयों को अपनों से ही सेक्सुअल हैरसमेंट का सामना करना पड़ा।

khushbu sundar

इसी बीच साउथ की जानी मानी एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन खुशबू सुंदर ने कुछ ऐसा खुलासा किया है जिसे सुनने के बाद किसी की भी रूह कांप सकती है, क्योंकि एक्ट्रेस के मुताबिक उनका यौन शोषण किसी ने नहीं बल्कि उनके पिता ने ही किया। जी हां.. खुशबू सुंदर के द्वारा कही गई यह बातें किसी को भी झकझोर सकती है क्योंकि जब पिता ही अपनी बेटी के साथ इस तरह की हरकत करें तो सवाल यह पैदा हो जाता है कि आखिर लड़की घर में सुरक्षित नहीं है तो बाहर सुरक्षा की गारंटी कैसे दी जा सकती है? तो आइए जानते हैं आखिर खुशबू सुंदर ने क्या कहा?

कौन हैं खुशबू सुंदर?

khushbu sundar

सबसे पहले यह जान लेते हैं कि आखिर खुशबू सुंदर है कौन? बता दें, खुशबू सुंदर एक जानी-मानी एक्ट्रेस है जिन्होंने न केवल बॉलीवुड फिल्मों में काम किया बल्कि वह साउथ इंडस्ट्री की भी एक मशहूर एक्ट्रेस है। खुशबू सुंदर ने बॉलीवुड फिल्म ‘द बर्निंग ट्रेन’ से अपने करियर की शुरुआत की। इस फिल्म में वह बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आई थी।

khushbu sundar

इसके बाद उन्होंनेे साउथ इंडस्ट्री की तरफ रुख किया जहां पर वह एक बड़ी अभिनेत्री बनकर उभरी। इस दौरान खुशबू सुंदर ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में काम किया। इसी बीच साल 2010 में वह राजनीति का हिस्सा बन गई। अब हाल ही में नेशनल कमिशन ऑफ वुमन की सदस्य बनी है। ऐसे में इंटरव्यू के दौरान खुशबू सुंदर ने अपने साथ हुए रवैया पर खुलासा किया।

khushbu sundar

पिता ही करता था गंदी हरकतें

khushbu sundar

हाल ही में मीडिया को दिए इंटरव्यू के दौरान खुशबू ने अपने साथ हुए सेक्स असॉल्ट पर कई खुलासे किए। इस दौरान उन्होंने बताया कि कैसे उनके पिता ने उनका महज 8 साल की उम्र में यौन उत्पीड़न करना शुरू कर दिया था, जब उन्होंने यह बात अपनी मां को बताई तो उनकी मां ने बुरी तरह पीटा था।

khushbu sundar

एक्ट्रेस ने अपने बयान में कहा कि, “मेरा मानना है कि जब एक बच्चा यौन उत्पीड़न का शिकार होता है, तो जिंदगी भर के लिए उसके मन पर निशान रह जाते हैं। चाहे वो लड़का हो या फिर लड़की। मेरी मां एक उत्पीड़ित शादी का शिकार रहीं। उनका जीवन एक ऐसे आदमी के साथ बीता, जिसने शायद सोचा था कि अपनी पत्नी या बच्चों को पीटना और अपनी इकलौती बेटी का यौन शोषण करना उसका जन्मसिद्ध अधिकार है।”

मुश्किलों से भरा रहा बचपन

khushbu sundar

आगे एक्ट्रेस ने बताया कि, “जब पहली बार मेरे साथ यौन उत्पीड़न किया गया तो मैं महज 8 साल की थी। जब मैं 15 साल की हुई तब मुझमें इस अपराध का विरोध करने की हिम्मत आई। एक समय ऐसा आया जब मुझे खुद अपना स्टैंड लेना पड़ा। एक डर जो मेरे साथ हमेशा रहा, वो ये था कि मेरी मां मुझ पर विश्वास नहीं करेंगी। क्योंकि मैंने उन्हें उस माहौल में देखा है, जहां कुछ भी हो जाए लेकिन मेरा पति देवता है वाली मानसिकता थी।

khushbu sundar

15 साल की उम्र में मैंने सोचा कि अब बहुत हो गया और मैंने उसके खिलाफ विद्रोह करना शुरू कर दिया। मैं 16 साल की भी नहीं थी और हमारे पास जो कुछ भी था, हमने सब छोड़ दिया। हमें पता भी नहीं था कि हम अगले दिन के लिए खाना कहां से आएगा। भले ही मेरा बचपन बहुत मुश्किलों भरा रहा हो, लेकिन मैंने मेहनत और तमाम मुश्किलों का सामना करते हुए अपने हक के लिए लड़ाई लड़ी।”

0 Comments

Advertisement

Type and hit Enter to search

Close