किडनी हमारे शरीर का बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण ऑर्गन (Organ) होती हैं। ऐसे तो हमारे शरीर में 2 किडनी होती हैं। दोनो हमारे शरीर में कमर के नीचे बाजू में होती हैं। इनका काम आम भाषा में बोला जाए तो फिल्ट्रेशन(Filtration) का होता हैं। ये शरीर में स्थित गंदगी और अधिक द्रब्य (Excess Fluid) को फ़िल्टर करने का काम करती हैं। ये हमारे शरीर के सेल्स (Cells) में जो एसिड तैयार होता हैं उसे निकालने का भी काम करती हैं। साथ ही ये हमारा ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने में भी मदद करती हैं।
अगर हम किडनी की तरफ ध्यान न दे और छोटे-छोटे सिम्पटम्स(Symptoms) को नजरअंदाज करें तो ये आपको आगे चलकर बहुत बड़ी समस्या में डाल सकता हैं। अगर हम किडनी पर ध्यान न दे तो इसने इंफेक्शन हो सकता हैं, किडनी में पथरी (Stone) बन सकता हैं और यहाँ तक की किडनी फेलियर भी हो सकता हैं।
अगर दोनों किडनी खराब हो जाये तो आदमी की जान भी जा सकती हैं। किडनी को silent killer भी कहा जाता हैं क्योंकि जब ये 80-90% खराब हो जाती हैं तब हमारे शरीर में हमे कोई लक्षण दिखाई देने शुरू होते हैं। इससे बचने के लिए आपको यह जानना बेहद जरूरी हैं कि आपकी किडनी सही तरीके से काम कर रही हैं या नहीं। कुछ सिम्पटम्स ऐसे हैं जिससे हम यह जान सकते हैं कि किडनी में कोई दिक्कत है या नहीं।
1. बार-बार पेशाब आना
सबसे पहला तो हैं Frequent Urination यानी के बार बार पेशाब आना। अगर कीसी मरीज को रात में बार बार पेशाब आता हैं तो उसको किडनी में इंफेक्शन होने की संभावना है। पेशाब का रंग बदल जाता हैं। पेशाब करते समय दर्द या जलन भी ही सकती हैं।
2. बहुत ज्यादा नींद आना
दूसरा हैं बहुत ज्यादा नींद आना। अगर किसी व्यक्ति को बहुत ज्यादा थकान महसूस होती हैं, पूरे दिन नींद आती रहती हैं। थोड़ा सा काम करने से भी बहुत ज्यादा थकान होना।
3. पैर में सूजन आना
तीसरा पैरों में सूजन। जब आपकी किडनी ठीक से काम नही करती, आपका ब्लड साफ(purify) नहीं कर पाती तो आपका खून पानी बनकर पैरों में जमा होने लगता हैं। जिससे आपके पैरों में सूजन आ जाती हैं।
4. त्वचा में दिक्कत
इस सूची में चौथा त्वचा में समस्या आना है। आपको स्किन में खुजली होने लगेगी या फिर स्किन में Rashes हो जाएंगे। जब ऐसा कुछ नजर आए तो समझ लेना कि आपका किडनी खराब होने की तरफ अग्रसर हो चुका है, इस वजह से समय से जल्द सावधान हो जाए।
5. वजन कम या अधिक होना
पाँचवा वजन घटना या बढ़ना। जब किसी का किडनी खराब होने वाला होता है तो उससे पहले उनके शरीर का वजन बहुत कम या बहुत ज्यादा बढ़ जाता है, इस वजह से जब भी ऐसा कभी लगें तो डॉक्टर से अवश्य मिलें।
6. भूख न लगना
यह तो हम जानते है कि किडनी हमारी बॉडी से वेस्ट प्रोडक्ट को बाहर निकालती हैं। लेकिन जब किडनी ठीक से काम नहीं करती तो वेस्ट प्रोडक्ट शरीर के अंदर जमा होने लगता हैं। इसलिए भूख कम लगती हैं।
7. सांस लेने में दिक्कत होना
किडनी के ठीक से काम न करने की वजह से हमारे Lungs में भी गंदगी जमा होने लगती हैं जिससे हमें सांस लेने में दिक्कत हो सकती हैं। जब भी ऐसा कभी आपको लगे तो आपको जल्द से जल्द सावधना हो जाना है, फिर डॉक्टर से अवश्य दिखवाएं।
0 Comments