Breaking News

क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने वाले को चुकाने पड़ते हैं ये 5 चार्ज, बैंक वाले भी छुपा के रखते हैं ये बात, आज जान लें वरना बाद में होगा पछतावा.

पिछले कुछ वर्षों में ऑनलाइन शॉपिंग और ऑनलाइन ट्रांसेक्शन का क्रेज काफी बढ़ गया है। इन सबके साथ क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल भी काफी बढ़ा है। क्रेडिट कार्ड को ऑनलाइन ट्रांसेक्शन के लिए एक्सपर्ट्स ज्यादा सेफ मानते हैं। इसमे ट्रांसेक्शन के बाद पेमेंट के लिए लगभग 50 दिनों का समय मिल जाता हैं। इससे क्रेडिट कार्ड यूज़र्स को मदद मिल जाती हैं और इमरजेंसी के समय भी ये बहुत काम आता हैं।

Credit Card

क्रेडिट कार्ड एक जरूरत के समय काम आने वाला एसेट हैं। यह आपको बिना कैश दिए सामान खरीदने में मदद करता है। हालांकि, इसके कुछ नुकसान भी हैं, जिसके बारे में क्रेडिट कार्ड कंपनी आपको खुलकर नही बताती हैं। अगर क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल ठीक तरीके से नही किया जाए तो यह आपको बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचा सकता हैं।

आपके पास जब क्रेडिट कार्ड का बिल आता है तो उसमें दो रकम लिखी होती हैं – टोटल ड्यू और मिनिमम ड्यू। कई लोगों को लगता हैं कि मिनिमम ड्यू का पेमेंट करने से भी उनका काम चल जाएगा, लेकिन हकीकत इससे अलग है। अगर आपने टोटल ड्यू अमाउंट का पेमेंट नही किया तो क्रेडिट कार्ड कंपनी बहुत ज्यादा ब्याज लगाती हैं।

क्रेडिट कार्ड पर कुछ चार्जेस ऐसे होते हैं जो आपको देना जरूरी होता है और कंपनी वाले आपको इसके बारे में पहले नही बताती है। अलग-अलग बैंक के हिसाब से ये चार्जेस भी अलग-अलग हो सकते हैं, तो चलिए अब हम जानते हैं उनके बारे में।

1. एनुअल फीस

एनुअल फीस के चार्ज सब बैंक अलग-अलग तरह से लगाते हैं, कुछ बैंक ये चार्ज नहीं भी लेते हैं। इसके अलावा कार्ड के फीचर्स के हिसाब से भी ये चार्ज हो सकते हैं। यह चार्ज साल में एक बार लगता हैं। आपको ये जानकारी कार्ड बनवाने के पहले बैंक से लेनी चाहिए।

2. बकाया ब्याज

यह ब्याज तब लगता हैं जब ग्राहक अपने क्रेडिट कार्ड का पेमेंट सही समय पर नहीं करता है। आपको बता दें कि क्रेडिट कार्ड आपको एक तय साईकल के लिए इंटरेस्ट फ्री लोन तो देता है, लेकिन समय से पेमेंट न करने पर आपसे काफी मोटा ब्याज भी वसूला जाता हैं, जो कि आपको बैंक से लोन लेने से भी ज्यादा मेहेंगा पड़ सकता हैं।

3. कैश विड्रावल

क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने से बचना चाहिए, जब तक कि सारे रास्ते बंद न हो। क्रेडिट कार्ड से कैश निकालते ही ग्राहकों से काफी मोटा चार्ज वसूला जाता हैं। इस वजह से आपको बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है।

4. सरचार्ज

कई क्रेडिट कार्ड के जरिए जब आप डिफरेंट मर्चेंट को पेमेंट करते हैं तो एक एडिशनल चार्ज भी लगाया जाता हैं जिसे सरचार्ज कहते हैं। कुछ मामलों में ये रिफंडेबल होता है, लेकिन अधिकतर बैंक एक लिमिट तक ही इसे रिफंड करते हैं।

5. ओवरसीज ट्रांसेक्शन

कई बैंक आपको क्रेडिट कार्ड को विदेश में यूज़ करने की भी सुविधा देते हैं, लेकिन इन पर भाड़ी भरकम ब्याज भी लगाया जाता हैं। इसलिए आपको यह पता करना जरूरी हैं कि इस पर आपको कितना ब्याज देना जरूरी है।

0 Comments

Advertisement

Type and hit Enter to search

Close