Breaking News

पैसा और शोहरत के घमंड में चूर हैं ये 5 अभिनेत्रियां, गरीबों को समझती हैं अपने पैर की जूती



Arrogant Actress: बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को लोग अपना रोल मॉडल मानते हैं। हर कोई एक सेलेब्स जैसे उठना-बोलना यहां तक कि उनके कपड़ों को भी कॉपी करता है। अक्सर बॉलीवुड की हसीनाओं को देखकर यहीं लगता है कि वह जैसी पर्दे पर हैं रियल लाइफ में भी वैसी ही होंगी। लेकिन असल जिंदगी में जमीन आसमान का अंतर होता है। कहते हैं जब इंसान को शोहरत मिलती है तो उसके साथ घंमड भी आ जाता है। आज हम आपको बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस (Arrogant Actress) के बारे में बताने जा रहे हैं जो पर्दे पर तो सीधी-सादी नजर आती हैं लेकिन रियल लाइफ में बेहद घंमडी हैं।



1.श्रद्धा कपूर



Shraddha Kapoor
Shraddha Kapoor


इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है बॉलीवुड के फेमस विलेन शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा कपूर का। देखने में तो श्रद्धा काफी भोली-भाली नजर आती हैं, लेकिन असल जिंदगी में वह काफी घमंडी (Arrogant Actress) हैं। उन्हें अपने गुस्से पर बिल्कुल भी कंट्रोल नहीं रहता। जिस वजह से वह कई बार मीडिया और फोटोग्राफर पर भड़क चुकी हैं।



2.हेमा मालिनी



Hema Malini
Hema Malini


इस लिस्ट में दूसरा नाम है बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल यानी हेमा मालिनी का। उन्हें भी घमंडी एक्ट्रेस (Arrogant Actress) कहा जाता है। जो अक्सर लोगों के साथ बुरे बर्ताव के लिए जानी जाती हैं। हेमा कई बार मीडिया पर भड़क चुकी है। ऐसा कई बार देखा गया है कि मीडियाकर्मी जब उनसे बार-बार सवाल पूछते हैं तो वह उनका जवाब बड़ी बेरुखी के साथ देती हैं।



3.अनुष्का शर्मा



Anushka Sharma
Anushka Sharma


बॉलीवुड एक्ट्रेस भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज प्लेयर विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। उन्हें भी काफी घमंडी एक्ट्रेस (Arrogant Actress) कहा जाता है। हालांकि उनका ये व्यवहार आज तक किसी ने नहीं देखा तो लेकिन उनको करीब से जानने वाले लोगों का कहना है कि वो काफी अड़ियल और घमंडी किस्म की हैं। एक बार जब वह मुंबई के शोरूम उद्घाटन के लिए गई थीं तो वहां उन्होंने शोरूम के मालिक के साथ काफी बुरा बर्ताव किया था। उन्हें कई बार मीडया पर भड़कते हुए भी देखा गया है।



4.कैटरीना कैफ



Katrina Kaif
Katrina Kaif


बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस कैटरीना कैफ भी इस लिस्ट से अछूती नहीं है। कहा जाता है कि कैटरीना भी काफी ज्यादा घमंडी (Arrogant Actress) हैं। कुछ समय पहले खबर आई थी कि एक फ्लाइट के दौरान कैटरीना 9 साल के बच्चे पर भड़क रही थी। क्योंकि वो बच्चा बार-बार उनके साथ फोटो खिंचवाने के लिए जिद्द कर रहा था।



5.जया बच्चन



Jaya Bachchan
Jaya Bachchan


बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की पत्नी को भला कौन भूल सकता है। उन्हें सबसे ज्यादा घमंडी (Arrogant Actress) कहा जाता है। अक्सर उन्हें मीडिया के साथ बुरा बर्ताव करते देखा जाता है। कई बार हो चुका है जब मीडिया के साथ-साथ बाकी आम लोग भी उनका गुस्सा देखकर काफी हैरान हो गए है। उनके गुस्से का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है।




0 Comments

Advertisement

Type and hit Enter to search

Close