कैंसर एक भयंकर बीमारी है। हर साल इस बीमारी के लाखो लोगो शिकार हो जाते हैं और जिंदगी से हाथ धो बैठते है। दरअशल कैंसर के लक्षणों का पता शुरुवात में ही चल जाए तो इलाज करना संभव है। लेकिन वही अगर देर से पता चलने के बाद यह बीमारी लाइलाज भी हो जाता है।अगर किसी व्यक्ति में निम्न लक्षण दिखाई देते हैं तो हो सकता है मुँह का कैंसर।
1.मुँह में छाले हो गए है और जल्दी ठीक नहीं हो रहे है, तो ये मुँह के कैंसर (Mouth Cancer Sign) का शुरुवाती लक्षण हो सकता है। और मुहँ खोलने में भी कठिनाई होना मुँह के कैंसर के लक्षण हो सकते है। मुहँ में अस्पष्टीकृत रक्तस्त्राव, स्वर का कर्कश होना या आवाज में परिवर्तन ढीला दाँत और बुरी फिटिगं का डेन्चर होना मुँह के कैंसर के लक्षण हो सकते है।
2. काफी दिनों से मुँह के भीतर या मुँह के आस-पास (Mouth Cancer Sign) कहीं गाँठ बनी है, तो ये भी कैंसर का शुरुवाती लक्षण हो सकता है। मुहँ, चेहरा या गले में पुराना पीड़ादायक घाव जो काफी समय से ठीक न हो रहा हो कैंसर का शुरुवाती लक्षण हो सकता है।
3. लंबे समय से गले में खराश की तकलीफ बढ़ रही है, जीभ हिलाने में भी तकलीफ या दर्द महसूस हो रहा हो, दांत कमजोर लग रहे हो तो ये सभी मुँह के कैंसर के लक्षण है। और जीभ, मसूड़ों और मुहँ के (Mouth Cancer Sign) भीतरी हिस्सों में सफेद, लाल या मिश्रित चकत्ते होना ये भी कैंसर का शुरुवाती लक्षण हो सकता है।
अगर किसी व्यक्ति में यह लक्षण दिखाई देते है तो इन्हें भूलकर भी अनदेखा ना करे। यह लक्षण दिखाई देते ही तुरंत डॉक्टर से संपर्क करे। ऐसा करने से एक ज़िन्दगी बच सकती है। हर किसी की जिंदगी अपने परिवार के लिए बहुमूल्य होती है।
0 Comments