Breaking News

पांच बच्चों की मां ने लड़कों को फंसाकर कमाए 36 लाख, इस तरीके से कमा लिए इतने रुपये.

पांच बच्चों की मां ने लड़कों को फंसाकर कमाए 36 लाख, इस तरीके से कमा लिए इतने रुपये

लड़कों को फंसाने का अजीबोगरीब तरीका Image Credit source: Pixabay

बदलते वक्त के साथ लोगों के लिए शादी पूरी तरीके से मजाक बन चुका है. इन दिनों भी एक ऐसा ही किस्सा लोगों के बीच सामने आया है. जहां एक महिला शादी करना एक प्रकार का बिजनेस बन चुका है और वो शादी ही इसलिए करती थी ताकि उसे तोड़कर पैसा कमा सके.

हम बात कर रहे हैं चीन के गुइज़ाऊ प्रोविंस में रहने वाली महिला के बारे में, जिन्होंने पैसा कमाने के लिए ना सिर्फ लोगों के विश्वास को ठगा बल्कि शादी जैसे पवित्र रिश्ते को अपने फायदे के लिए बिजनेस बना लिया. वो किसी भी मर्द को पूरी प्लानिंग के साथ अपने जाल में फंसाती और उनके साथ शादी कर लेती थी.

झूठी शादी से कितने पैसे कमाए?

अपने इस व्यवहार के कारण महिला ने 3 महीने में 300,000 yuan यानि करीब 36 लाख रुपये वसूल लिए. अगर उसकी शादी की बात की जाए तो पिछले ही साल उसने दिसंबर महीने में शादी में की थी. कुछ दिनों तक उसके साथ सबकुछ सही चलता रहा और फिर उसने अपने पति घरेलू हिंसा का केस डाल दिया. जिसके बाद उसने अपने पति को तो छोड़ दिया लेकिन ब्राइड मनी के तौर पर मिले पैसे वापस नहीं किए.

इस केस के बाद उसने तुरंत ब्लाइंड डेटिंग एप के जरिए एक और लड़के को अपने जाल में फंसाया और शादी कर ली. इसके बाद फिर वही सेम कहानी देखने को मिली और उसने दूसरे पति से भी लड़ाई करके अपने रिश्ते को तोड़ लिया और बिना ब्राइड मनी वापस किए भाग गई.

क्या कहते हैं इन शादियों को?

ऐसा ही एक शख्स के साथ उसने तीसरी बार किया. जब इस स्कैम का शिकार हुए एक बंदे ने इसके बारे में पुलिस को शिकायत की तो उन्होंने इसकी खोजबीन शुरू कर दी. जिसके बाद इस बात का खुलासा हुआ कि इस महिला के पहले से ही पांच बच्चे हैं और वो इसी तरीके से शादी करके पैसा कमाती थी.

बता दें कि इस तरह की शादियों को चीन में फ्लैश मैरिज कहा जाता है. जिसमें लड़कियां शादी के लिए लड़कों को फंसाती है और उन पर दबाव डालकर पैसें लेकर फरार हो जाती है और कई बार तलाक का दवाब बनाकर रिश्ते को ही खत्म कर देती है और अंत में ऐसा देखा जाता है कि इन्हें मिलवाने वाले लोग भी गायब हो जाते हैं.

0 Comments

Advertisement

Type and hit Enter to search

Close